15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीबीएसई पेपरलीक मामले में हिमाचल प्रदेश से टीचर सहित तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली : सीबीएसई पेपरलीक मामले में आज हिमाचल प्रदेश से तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें एक टीचर, क्लर्क और उनका एक सहयोगी स्टॉफ शामिल है. यह गिरफ्तारी 12वीं इकोनॉमिक्स के पेपर लीक मामले में हुई है.दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में डीएवी स्कूल […]


नयी दिल्ली :
सीबीएसई पेपरलीक मामले में आज हिमाचल प्रदेश से तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें एक टीचर, क्लर्क और उनका एक सहयोगी स्टॉफ शामिल है. यह गिरफ्तारी 12वीं इकोनॉमिक्स के पेपर लीक मामले में हुई है.दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में डीएवी स्कूल के केंद्र अधीक्षक राकेश , क्लर्क अमित और चपरासी अशोक को अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया. अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों को ऊना से राष्ट्रीय राजधानी लाया गया और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 12 वीं कक्षा के 26 मार्च को इकोनॉमिक्स के पेपर के एक दिन पहले पेपर की ‘हैंड रिटेन’ प्रति व्हाट्सएप पर लीक हो गयी थी. सीबीएसई ने 30 मार्च को घोषणा की कि 12 वीं कक्षा के इकोनॉमिक्स का पेपर देशभर में 25 अप्रैल को फिर से कराया जायेगा.

गौरतलब है कि इससे पहले झारखंड के चतरा जिले से पेपर लीक मामले में 12 लोगों की गिरफ़्तारी की पुष्टि हुई थी. इनमें से दो लोग पटना से गिरफ्तार किये गये थे.

सीबीएसइ पेपर लीक : 12वीं इकोनॉमिक्स की परीक्षा 25 अप्रैल को, 10वीं गणित पर फैसला अभी नहीं

दसवीं कक्षा का गणित का पेपर चतरा में 27 मार्च को ही लीक हो गया था. जबकि इसकी परीक्षा 28 मार्च को हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें