9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोफोर्स मामले में 11 मई को सीबीआई की याचिका पर सुनवाई करेगा कोर्ट

नयी दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई की उस याचिका पर 11 मई को सुनवाई करने का फैसला किया है जिसमें राजनीतिक रूप से संवेदनशील 64 करोड़ रूपये के बोफोर्स दलाली मामले में आगे जांच की अनुमति के लिए निर्देश की मांग की गयी है. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ( एसीएमएम ) अनुज […]


नयी दिल्ली :
दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई की उस याचिका पर 11 मई को सुनवाई करने का फैसला किया है जिसमें राजनीतिक रूप से संवेदनशील 64 करोड़ रूपये के बोफोर्स दलाली मामले में आगे जांच की अनुमति के लिए निर्देश की मांग की गयी है. अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ( एसीएमएम ) अनुज अग्रवाल के समक्ष याचिका के आने पर मामले से जुड़ी मूल रिकार्ड फाइल सुप्रीम कोर्ट में होने का उल्लेख करते हुए 11 मई को सुनवाई की तारीख तय की गयी.

एसीएमएम ने कहा , ‘ फाइल अभी तक नहीं आयी है. इस पर 11 मई को सुनवाई पर विचार होगा.’ अदालत ने दस्तावेज उपलब्ध नहीं रहने के कारण 17 फरवरी को मामले की सुनवाई आज के लिए टाल दी थी. भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने आरोपी के खिलाफ सभी आरोप खारिज करने के दिल्ली उच्च न्यायालय के 31 मई 2005 के फैसले को चुनौती देते हुए अपील दायर की थी जिस कारण से दस्तावेज वहां पर था.

सीबीआई द्वारा 90 दिन की अनिवार्य अवधि के भीतर शीर्ष अदालत में उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती नहीं दिये जाने के बाद वर्ष 2014 में रायबरेली से तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी. भारत और स्वीडन के हथियार निर्माता ए बी बोफोर्स के बीच 400 होवित्जर हथियार देने के लिए 24 मार्च 1986 को 1437 करोड़ रूपये का सौदा हुआ था. स्वीडिश रेडियो ने 16 अप्रैल 1987 को दावा किया कि कंपनी ने भारत के शीर्ष राजनेताओं और रक्षाकर्मियों को रिश्वत दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें