कांग्रेस का बड़ा आरोप : दलितों आैर गैर-दलितों को लड़ाकर फिर सत्ता पाना चाहती है भाजपा
जींद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीपसिंह सुरजेवाला ने आज आरोप लगाया कि भाजपा दलितों और गैर दलितों को लड़ाकर पुन: सत्ता हासिल करना चाहती है. सुरजेवाला ने आज यहां डॉ भीमराव अंबेडकर भवन एवं छात्रावास में आयोजित डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती कार्यक्रम में आरोप लगाया कि भाजपा ने […]
जींद : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीपसिंह सुरजेवाला ने आज आरोप लगाया कि भाजपा दलितों और गैर दलितों को लड़ाकर पुन: सत्ता हासिल करना चाहती है.
सुरजेवाला ने आज यहां डॉ भीमराव अंबेडकर भवन एवं छात्रावास में आयोजित डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती कार्यक्रम में आरोप लगाया कि भाजपा ने पहले देश में हिंदुओं और मुस्लिमों को लड़ाया. अब वह दलितों और गैर दलितों को लड़ाने के प्रयास में है.
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने डॉ भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि उन्होंने संविधान में गरीबों के हकों को उठाकर समाज में समानता लाने का प्रयास किया लेकिन भाजपा और आरएसएस आरक्षण को खत्म करने का षड़यंत्र रच रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार गरीबों के हक खत्म करना चाहती है लेकिन कांग्रेस पार्टी उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देगी. उन्होंने बताया कि 1989 में राजीव गांधी की सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जातियों के लोगों को सरंक्षण देने के लिए कानून बनाया था जो केंद्र सरकार की दलील के कारण कमजोर हो रहा है लेकिन कांग्रेस इसकी पूरी पैरवी करेगी.
उन्होंने युवाओं को अंबेडकर के दिखाये मार्ग ‘संघर्ष करो, संगठित रहो और शिक्षित बनो’ पर आगे बढ़ने का आह्वान करते हुए भाजपा से सचेत रहने को कहा. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को दोबारा मौका मिला तो वह सामाजिक ताना-बाना खत्म कर देगी, इसलिए हर वर्ग को सजग रहने की आवश्यकता है.