17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत से जुड़ेगा काठमांडू, बिछेगी नयी रेल लाइन, द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने पर मोदी-ओली सहमत

नयी दिल्ली : द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने की कोशिशों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष केपी शर्मा ओली ने शनिवार को व्यापक वार्ता की और रक्षा एवं सुरक्षा, व्यापार तथा कृषि जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंध प्रगाढ़ बनाने पर सहमति जतायी. इसके साथ ही कनेक्टिविटी परियोजनाओं को तेज करने पर […]

नयी दिल्ली : द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने की कोशिशों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष केपी शर्मा ओली ने शनिवार को व्यापक वार्ता की और रक्षा एवं सुरक्षा, व्यापार तथा कृषि जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंध प्रगाढ़ बनाने पर सहमति जतायी. इसके साथ ही कनेक्टिविटी परियोजनाओं को तेज करने पर भी सहमति बनी. इसके तहत काठमांडू को भारत से जोड़ने के लिए दोनों देश एक नयी रेल लाइन बिछाने पर सहमत हुए.

बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चहुंमुखी वृद्धि की नेपाल की इच्छा के लिए भारत हमेशा उसके साथ खड़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि पड़ोसियों के बीच गहन सहयोग से नेपाल में लोकतंत्र मजबूत होगा. वहीं, चीन के साथ करीबी संबंधों की चाहत रखनेवाले नेता माने जानेवाले ओली ने कहा कि उनकी सरकार दोनों देशों (भारत और नेपाल ) के बीच ‘विश्वास आधारित’ संबंधों की मजबूत इमारत का निर्माण करना चाहती है. ओली ने कहा, ‘मैं 21वीं सदी की हकीकतों के अनुरूप हमारे संबंधों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से भारत आया हूं. ‘ चीन समर्थक रुख के लिए पहचाने जानेवाले 65 वर्षीय ओली ने दूसरी बार फरवरी में नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है. इससे पहले वह 2015 से 2016 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे थे. इस दौरान भारत के साथ नेपाल के संबंध तनाव भरे रहे थे.

मोदी ने ओली के साथ मीडिया को दिये प्रेस बयान में कहा कि ‘समृद्ध नेपाल और विकसित नेपाल’ का नेपाल का विजन उनके विजन ‘सबका साथ सबका विकास’ से मिलता है. प्रधानमंत्री ने नेपाल में सफल राष्ट्रीय और प्रांतीय चुनावों की भी सराहना की और लोकतंत्र में भरोसा जताने के लिए इसके लोगों की भी प्रशंसा की. मोदी ने कहा कि भारत देश की प्राथमिकताओं के अनुरूप नेपाल की सहायता करना जारी रखेगा तथा दोनों पक्ष सभी कनेक्टिविटी परियोजनाओं को तेज करने पर सहमत हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि काठमांडू को भारत से जोड़ने के लिए दोनों देश एक नयी रेल लाइन बिछाने पर भी सहमत हुए हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों पक्ष रक्षा एवं सुरक्षा संबंधों को मजबूत करेंगे. मोदी ने कहा, ‘जब बात सुरक्षा के पहलू की आती है तो हमारे बीच मजबूत संबंध हैं. हम हमारी खुली सीमा के दुरुपयोग को रोकने के लिए मिलकर काम करेंगे.’ ओली ने मोदी को नेपाल यात्रा का आमंत्रण भी दिया. नेपाली प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री मोदी को जल्द से जल्द सुविधाजनक समय पर नेपाल आने का आमंत्रण दिया है, मुझे उम्मीद है कि यात्रा जल्द होगी.’ मोदी ने कहा कि नेपाल के विकास की दिशा में भारत के योगदान का लंबा इतिहास है और उन्होंने ओली को आश्वासन दिया है कि यह जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि नेपाल को जलमार्ग से जोड़ने में भी भारत उसकी मदद करेगा और दोनों पक्ष कृषि क्षेत्र में भी संबंधों को मजबूत करेंगे.

नेपाली प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके देश को मित्रों से मदद की आवश्यकता है. उन्होंने यह भी कहा, ‘पड़ोसियों के बीच संबंध अन्य संबंधों से अलग है. यह पारस्परिक सम्मान पर आधारित है.’ ओली तीन दिन की भारत यात्रा पर शुक्रवार को यहां पहुंचे हैं. दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है. अपनी शानदार चुनावी जीत के बाद सार्वजनिक रूप से नयी दिल्ली की आलोचना कर चुके और भारत पर नेपाल के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने तथा अपनी सरकार को अपदस्थ करने का अरोप लगा चुके ओली ने कहा कि उनकी पार्टी देश को आर्थिक समृद्धि के मार्ग पर आगे ले जाने के लिए भारत के साथ भागीदारी करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें