इस्तीफा देकर आईपीएल के झमेले से बच नहीं सकते शुक्ला

नयी दिल्ली: ललित मोदी ने इंडियन प्रीमियर लीग के समूचे झमेले के लिये राजीव शुक्ला को दोषी ठहराते हुए कहा कि पद से इस्तीफा देकर वह अपनी गलतियों से बच नहीं सकते. मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा ,‘‘ राजीव शुक्ला, आपका इस्तीफा आपको आपकी गलतियों से बचा नहीं सकता. या तो स्वीकार करें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

नयी दिल्ली: ललित मोदी ने इंडियन प्रीमियर लीग के समूचे झमेले के लिये राजीव शुक्ला को दोषी ठहराते हुए कहा कि पद से इस्तीफा देकर वह अपनी गलतियों से बच नहीं सकते.

मोदी ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा ,‘‘ राजीव शुक्ला, आपका इस्तीफा आपको आपकी गलतियों से बचा नहीं सकता. या तो स्वीकार करें कि आप रबर स्टैंप थे या साजिश में शामिल थे.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ क्या राजीव शुक्ला का इस्तीफा उन्हें आईपीएल के झमेले से मुक्त करता है, नहीं. आप आईपीएल के अध्यक्ष थे. आपके सामने यह हुआ. या तो आप अक्षम हैं या साजिश में शामिल. कुछ भी हो, आपको दोष अपने सिर लेना ही होगा.’’ मोदी ने यह भी कहा कि बीसीसीआई कार्यसमिति की कल होने वाली आपात बैठक महज धोखा है और आमसभा की विशेष बैठक बुलाई जानी चाहिये थी.

उन्होंने कहा ,‘‘ एसजीएम से कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं है. उसके लिये दबाव बनाना होगा.’’

Next Article

Exit mobile version