उज्जैन : गुजरात में पाटीदार आंदोलन के युवा नेता हार्दिक पटेल पर आज यहां एक होटल में एक युवक ने स्याही फेंक दी. हार्दिक होटल में पत्रकार वार्ता करने वाले थे. नानाखेड़ा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ओपी अहीर ने बताया कि हार्दिक पर काली स्याही फेंकने वाले मिलिन्द नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
Advertisement
उज्जैन : हार्दिक पटेल पर युवक ने फेंकी स्याही, गिरफ्तार
उज्जैन : गुजरात में पाटीदार आंदोलन के युवा नेता हार्दिक पटेल पर आज यहां एक होटल में एक युवक ने स्याही फेंक दी. हार्दिक होटल में पत्रकार वार्ता करने वाले थे. नानाखेड़ा पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक ओपी अहीर ने बताया कि हार्दिक पर काली स्याही फेंकने वाले मिलिन्द नामक एक युवक को गिरफ्तार किया […]
अहीर ने पकड़े गये युवक के हवाले से बताया कि वह हार्दिक से काफी नाराज है, इसलिए उसने उन पर स्याही फेंकी. मिलिंद को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाया गया है. हार्दिक के समर्थकों ने पुलिस को सौंपने से पहले युवक की पिटाई की. हालांकि इस घटना के बाद भी हार्दिक ने पत्रकारों से बातचीत की और केन्द्र सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया। हार्दिक नीमच और मंदसौर जिलों में आज कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद शाम में यहां पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement