हैदराबाद : हैदराबाद के पॉश जुबली हिल्स इलाके में एक लड़की ने शनिवार रात जमकर बवाल काटा. वह बार-बार पुलिस से उलझती रही और मीडिया कर्मियों पर पत्थर उठाकर दौड़ती दिखी. इस संबंध में बताया गया कि उसके ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया जिस पर वह भड़क गयी. लड़के पर शराब पी कर गाड़ी चलाने का आरोप है. इस लड़की का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
#WATCH Hyderabad: A woman created ruckus & pelted stones at media personnel after her friend was booked for drunken driving by traffic police in Jubliee Hills area last night. pic.twitter.com/K1AthMih70
— ANI (@ANI) April 8, 2018
न्यूज एजेंसी एएनआइ ने यह वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें यह दिख रहा है कि लड़की किसी बात पर मीडियाकर्मियों से उलझ रही है. वह बार-बार हाथ के इशारे से कुछ बताने की कोशिश भी करती है. लड़की के कारण सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है.
वीडियो में पुलिसकर्मी उसे उसे समझाते भी दिख रहे हैं. पुलिसकर्मी भी उसके इस व्यवहार से परेशान दिख रहे हैं और उसके व्यवहार को नजरअंदाज करते दिख रहे हैं. कुछ देर बाद यह दिख रहा है कि वह एक पत्थर उठा कर मीडिया कर्मियों के पीछे दौड़ती दिखी.
पढ़ें यह खबर :