Loading election data...

VIDEO : बिना इंजन के 10 KM दौड़ी यात्रियों से भरी अहमदाबाद-पुरी एक्‍सप्रेस, 7 रेलकर्मी सस्‍पेंड

भुवनेश्वर : ओडिशा में बिना इंजन के यात्रियों से भरी एक एक्सप्रेस ट्रेन की 22 बोगियों के करीब 10 किलोमीटर तक दौड़ने के सिलसिले में लापरवाही को लेकर सात रेलकर्मियों को निलंबित किया गया है. ईस्ट कोस्ट रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि सतर्क कर्मचारियों ने शनिवार रात अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस को पटरियों पर पत्थर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2018 8:41 PM

भुवनेश्वर : ओडिशा में बिना इंजन के यात्रियों से भरी एक एक्सप्रेस ट्रेन की 22 बोगियों के करीब 10 किलोमीटर तक दौड़ने के सिलसिले में लापरवाही को लेकर सात रेलकर्मियों को निलंबित किया गया है. ईस्ट कोस्ट रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि सतर्क कर्मचारियों ने शनिवार रात अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस को पटरियों पर पत्थर रखकर रोक दिया, जिससे संभावित दुर्घटना को टाला जा सका.

उन्होंने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि पांच रेलकर्मियों को रविवार की सुबह निलंबित कर दिया गया जबकि दो रेलकर्मियों को इंजन से बोगियों को अलग करने के दौरान हुई लापरवाही के समय ही निलंबित कर दिया गया था.

उन्होंने कहा कि इंजन के तीन चालकों, मरम्मत करने वाले तीन कर्मचारियों और ऑपरेटिंग विभाग के दो कर्मचारियों को निलंबित किया गया है.

इंजन को बोगियों से हटाते ही कोच तीतलगढ़ स्टेशन से कालाहांडी जिले के केसिंगा तक दौड़ गये. उन्होंने कहा कि तितलगढ़ से केसिंगा की ओर नीचे की तरफ की ढलान है. उन्होंने कहा कि कोच के कर्मचारियों द्वारा फिसलने से रोकने के लिए ब्रेक नहीं लगाने के कारण संभवत : यह घटना हुई. नियमों के मुताबिक कर्मचारियों को फिसलने से रोकने के लिए ब्रेक लगाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version