26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहुल गांधी राजघाट पहुंचे, बापू को श्रद्धांजलि देकर दलित अत्याचार के खिलाफ शुरू किया अनशन

नयी दिल्ली : देश में दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को राजघाट पर अनशन के लिए पहुंचे.उन्होंनेराष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अनशन की शुरुआत की.उनकीपार्टी आज देशव्यापी अनशन कर रही है. एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में तुरंत गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगायी […]

नयी दिल्ली : देश में दलितों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को राजघाट पर अनशन के लिए पहुंचे.उन्होंनेराष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अनशन की शुरुआत की.उनकीपार्टी आज देशव्यापी अनशन कर रही है.

एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में तुरंत गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगायी गयी रोक के खिलाफ एक अप्रैल को बुलाये गये भारत बंद को मिले जन समर्थन से राहुल गांधी उत्साहित हैं. उन्होंने भी इस मुद्दे का समर्थन किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर सवाल उठाये. हालांकि केंद्र ने इस मामले में पुनर्विचार याचिका दायर की है. कांग्रेस अध्यक्ष इस समय हर मोर्चे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने में जुटे हैं. वे भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के मुद्दे को भी जोर-शोर से उठा रहे हैं. सभी जिला मुख्यालयों में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एक दिन का अनशन कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः मोदी ऐप पर राहुल गांधी के वार पर स्मृति ईरानी का पलटवार – कांग्रेस एेप क्यों डिलीट किया?

कांग्रेस के नये संगठन महासचिव अशोक गहलोत की तरफ से पार्टी के सभी प्रदेश अध्यक्षों, एआईसीसी महासचिवों/प्रभारियों और विधायक दल के नेताओं के भेजे गये दिशा निर्देश में कहा गया है कि सांप्रदायिक सौहार्द को बचाने और बढ़ाने के लिए सभी राज्यों और जिलों के कांग्रेस मुख्यालयों में 9 अप्रैल को उपवास रखा जाये. इसमें दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुई गड़बड़ियों और हिंसा के हवाले से कहा गया है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है. बीजेपी शासित केन्द्र और राज्य की सरकारों ने हिंसा रोकने और दलितों के हक के संरक्षण के लिए कुछ नहीं किया. ऐसे मुश्किल वक्त में कांग्रेस को आगे बढ़ कर नेतृत्व करने की दरकार है.

राहुल गांधी और कांग्रेस का उपवास भाजपा के उपवास से दो दिन पहले हो रहा है. भाजपा के सभी सांसद 12 अप्रैल को उपवास रखेंगे. ये निर्देश ख़ुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से पार्टी सांसदों को दिया गया है. दरअसल, मोदी संसद नहीं चलने देने के लिए विपक्ष और ख़ासतौर पर कांग्रेस को ज़िम्मेदार ठहराया है. बीते शुक्रवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में उन्होंने अपनी पार्टी के सांसदों से कहा था कि वे कांग्रेस की विभेदकारी नीतियों के खिलाफ 12 तारीख़ को उपवास रखें. दलितों के मामले ने जिस तरह के तूल पकड़ा और भारत बंद के दौरान जो हिंसा हुई उसके पीछे भाजपा विपक्ष को ज़िम्मेदार ठहरा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें