बोले तोगड़िया- भाजपा ने राम मंदिर बनाने के मामले में लिया यू-टर्न लिया
नयी दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है. सोमवार को उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राम मंदिर के लिए " कमजोर आंदोलन " शुरू कर सकती है , ताकि दूसरे दलों को " हिंदुत्व विरोधी " बताकर बहुसंख्यक मत अपने पक्ष में किया जा सके. […]
नयी दिल्ली : विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है. सोमवार को उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राम मंदिर के लिए " कमजोर आंदोलन " शुरू कर सकती है , ताकि दूसरे दलों को " हिंदुत्व विरोधी " बताकर बहुसंख्यक मत अपने पक्ष में किया जा सके.
तोगड़िया ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने संसद में बहुमत हासिल करने के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के लिए कानून बनाने के 1989 के अपने पालमपुर प्रस्ताव पर पलटी मार ली. तोगड़िया ने कहा कि न तो कोई विकास हुआ और न ही सरकार ने पिछले चार वर्षों में राम मंदिर का निर्माण किया.
उन्होंने कहा कि सरकार सभी मोर्चों पर असफल हो गयी है. भाजपा अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने के हिंदुओं के सपने को नजरअंदाज न करें.