महाराष्ट्र में ट्रक पलटने से 17 मजदूरों की मौत, 15 अन्य घायल

मुंबई : महाराष्ट्र के सतारा जिले में आज तड़के एक ट्रक के पलटने से कम से कम 17 मजदूरों की मौत होगयी और 15 अन्य घायल हुए हैं. सतारा के पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने बताया कि ट्रक में कर्नाटक के बीजापुर के रहने वाले मजदूर सवार थे. ये लोग पुणे की तरफ जा रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2018 9:15 AM

मुंबई : महाराष्ट्र के सतारा जिले में आज तड़के एक ट्रक के पलटने से कम से कम 17 मजदूरों की मौत होगयी और 15 अन्य घायल हुए हैं. सतारा के पुलिस अधीक्षक संदीप पाटिल ने बताया कि ट्रक में कर्नाटक के बीजापुर के रहने वाले मजदूर सवार थे. ये लोग पुणे की तरफ जा रहे थे जब सुबह करीब साढ़े चार बजे जिले से गुजरतेहुए मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर यह हादसा हुआ. उन्होंने बताया कि खंबाटकी घाट के पास दुर्घटना संभावित क्षेत्र में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण वाहन सड़क पर लगे एक बैरीकेड से टकरा कर पलट गया.

पाटिल ने बताया कि हादसे में कम से कम 17 मजदूरों की मौत होगयी जबकि 15 अन्य घायल हुए हैं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद खंडाला पुलिस मौके पर पहुंची और सभी पीड़ितों को नजदीक के एक अस्पताल पहुंचाया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस घटना के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. ऐसा संदेह है कि हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ क्योंकि लगातार गाड़ी चलाने के कारण उसकी नींद पूरी नहीं हुई थी. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और उनकी पहचान करने की प्रक्रिया जारी है.

Next Article

Exit mobile version