भाजपा ने बराक ओबामा के बयान का किया स्वागत
नयी दिल्ली : भाजपा ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस बयान का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे भारत की नई सरकार के साथ मिलकर काम करने का इंतजार कर रहे हैं. ओबामा के बयान का स्वागत करते हुए भाजपा ने कहा कि नई दिल्ली में नई सरकार का सभी […]
नयी दिल्ली : भाजपा ने आज अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के उस बयान का स्वागत किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे भारत की नई सरकार के साथ मिलकर काम करने का इंतजार कर रहे हैं. ओबामा के बयान का स्वागत करते हुए भाजपा ने कहा कि नई दिल्ली में नई सरकार का सभी देश सहयोग करेंगे.
पार्टी के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा, ह्यह्यओबामा का बयान हवा का रुख दिखाता है. सभी लोकतंत्र और दुनिया के सभी देश निश्चित तौर पर नई सरकार के साथ सहयोग करेंगे. एक बयान में ओबामा ने कहा था कि वे चुनावी नतीजे घोषित हो जाने के बाद भारत में नई सरकार बनने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने नई दिल्ली के साथ मिलकर काम करने का संकल्प भी लिया.
ओबामा ने कहा, हम एक बार चुनावी नतीजे घोषित हो जाने के बाद नई सरकार के गठन का इंतजार कर रहे हैं. हम आगामी वर्षों को समान रुप से सुधारकारी बनाने के लिए भारत के अगले प्रशासन के साथ मिलकर काम करने का इंतजार कर रहे हैं.
कल संपन्न हुए चुनावों के संदर्भ में भारत के लोगों को सफल चुनावों की मुबारकबाद देते हुए ओबामा ने कहा, मैं भारत के लोगों को उनके राष्ट्रीय चुनावों के समापन पर बधाई देता हूं. भारत ने दुनिया भर के इतिहास में सबसे बडे लोकतांत्रिक चुनाव आयोजित करके एक मिसाल पेश की है. यह विविधता और स्वतंत्रता के हमारे साझे मूल्यों का प्रतीक है.