मोदी के वीजा दर्जे पर अमेरिका चुप्प

वाशिंगटन : भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी को वीजा प्रदान करने के मुद्दे पर अमेरिका अभी भी चुप्पी साधे हुए है जिनकी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन :राजग: के चुनाव सर्वेक्षणों में भारत में अगली सरकार बनाने की संभावना व्यक्त की गई है. विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन पसाकी ने संवाददाताओं से कल कहा, ‘‘ हम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2014 2:15 PM

वाशिंगटन : भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी को वीजा प्रदान करने के मुद्दे पर अमेरिका अभी भी चुप्पी साधे हुए है जिनकी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन :राजग: के चुनाव सर्वेक्षणों में भारत में अगली सरकार बनाने की संभावना व्यक्त की गई है. विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन पसाकी ने संवाददाताओं से कल कहा, ‘‘ हम वीजा स्वीकार करने, आवेदनों जैसे विषयों पर कुछ नहीं बोलते हैं. इसलिए इस बारे में मुझे कहने को कुछ नहीं है.’’

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के वीजा मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत के साथ अपने संबंधों को आर्थिक, सामरिक जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों के आधार पर देखते हैं और इन्हें हम भविष्य में भी आगे बढाना चाहते हैं.’’ गौरतलब है कि 2005 में अमेरिकी विदेश विभाग ने 2002 के गुजरात दंगों के बाद कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन के आधार पर मोदी का अमेरिका दौरे के लिए दिया गया वीजा आवेदन रद्द कर दिया था.

अमेरिका बार बार यह कहता रहा है कि मोदी से संबंधित उसकी वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं आया है लेकिन वह वीजा के लिए आवेदन करने को स्वतंत्र हैं और अन्य आवेदकों की तरह समीक्षा का इंतजार करें. पिछले वर्ष मोदी की पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित करने की योजना को भारत.अमेरिकी प्रोफेसरों, पूर्व एवं वर्तमान छात्रों के एक वर्ग के विरोध के कारण रद्द करना पडा था. बहरहाल, फरवरी में यूटर्न लेते हुए अमेरिका ने मोदी के बहिष्कार को समाप्त करने का संकेत दिया था तब अमेरिकी राजदूत नैंसी पावेल ने अहमदाबाद में मोदी से मुलाकात की थी.

अमेरिकी अधिकारी इसके बाद से ही कहते रहे हैं कि भारत में जो भी अगला नेता चुना जायेगा, उसका अमेरिका में स्वागत है. पसाकी ने कहा, ‘‘हम भारत के लोगों द्वारा चुने गए नेता के साथ अपने महत्वपूर्ण सहयोग को आगे बढाने की दिशा में काम करना और महत्वाकांक्षी एजेंडा बनाना चाहते हैं.’’चुनाव सर्वेक्षण में मोदी के अगला प्रधानमंत्री बनने की संभावना व्यक्त करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार किया.

Next Article

Exit mobile version