साउथ ब्लॉक ने दी प्रधानमंत्री को विदाई

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में अपने निजी स्टाफ को उनकी मदद के लिए धन्यवाद देते हुए उनसे विदा ली. सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने निजी स्टाफ के 110 सदस्यों से मुलाकात की और उनके प्रति अपना आभार जताया. उन्होंने बताया कि वर्ष 2004 में प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2014 3:09 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज साउथ ब्लॉक स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में अपने निजी स्टाफ को उनकी मदद के लिए धन्यवाद देते हुए उनसे विदा ली. सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने निजी स्टाफ के 110 सदस्यों से मुलाकात की और उनके प्रति अपना आभार जताया.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2004 में प्रधानमंत्री बने सिंह ने इन लोगों से प्रधानमंत्री कार्यालय में मुलाकात की. यहां संबंधित स्टाफ के 400 सदस्यों ने साउथ ब्लॉक के गलियारों में तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया. प्रधानमंत्री शनिवार को अपने मंत्रिमंडल की अंतिम बैठक करेंगे और इसके बाद वे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगे.

सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रपति के साथ मुलाकात से लौटने पर सिंह राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इसी दिन सिंह अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के लिए ‘हाई-टी’ का आयोजन करेंगे और इसके बाद राष्ट्रपति इन सभी के लिए रात्रि भोज का आयोजन करेंगे. नए प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय, खासकर साजो-सामान का नवीकरण किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version