आंबेडकर ने स्वतंत्र भारत में हिंसा को त्यागने के लिए कहा था, अहमदाबाद में बोले मोहन भागवत

अहमदाबाद: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि बीआर अांबेडकर ने कहा था कि स्वतंत्र भारत में हिंसा यहां तक कि अहिंसक प्रदर्शन के लिए भी कोई जगह नहीं होनी चाहिए. उनका यह बयान आरक्षण विरोधी बंद की पृष्ठभूमि में आया है. एससी-एसटी कानून को कथित रूप से कमजोर करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 9:34 AM

अहमदाबाद: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि बीआर अांबेडकर ने कहा था कि स्वतंत्र भारत में हिंसा यहां तक कि अहिंसक प्रदर्शन के लिए भी कोई जगह नहीं होनी चाहिए. उनका यह बयान आरक्षण विरोधी बंद की पृष्ठभूमि में आया है. एससी-एसटी कानून को कथित रूप से कमजोर करने के प्रयास के खिलाफ दलित संगठनों ने पिछले हफ्ते भारत बंद का आयोजन किया था.इसके जवाब में10अप्रैल को सवर्णों ने आरक्षण के विरोध में बंद का आह्वान किया था. भागवत ने कहा, ‘आज हमारे तरीके और कार्य पूरी तरह से अलग हो चुके हैं. भागवत ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने विभिन्न तरीकों से देश को योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि हम सभी को देश की भलाई के लिए मिलकर काम करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version