पीएम मोदी का आह्वान, सबको सस्ती ऊर्जा सुलभ कराने के लिए जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से हो कीमत का निर्धारण

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेबुधवारको ऊर्जा की कीमतों का निर्धारण तर्कसंगत और जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से करने का आह्वान किया, ताकि सभी को सस्ती ऊर्जा सुलभ हो सके. तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक के प्रमुख सदस्य सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री खालिद ए-अल-फालिह की मौजूदगी में मोदी ने कहा कि ऊर्जा की कीमतों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 12:17 PM

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेबुधवारको ऊर्जा की कीमतों का निर्धारण तर्कसंगत और जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से करने का आह्वान किया, ताकि सभी को सस्ती ऊर्जा सुलभ हो सके. तेल उत्पादक देशों के संगठन ओपेक के प्रमुख सदस्य सऊदी अरब के पेट्रोलियम मंत्री खालिद ए-अल-फालिह की मौजूदगी में मोदी ने कहा कि ऊर्जा की कीमतों को कृत्रिम तरीके से तोड़-मरोड़ कर निर्धारित करने के प्रयास स्वयं में बहुत घातक हैं.

इसे भी पढ़ें : ऊर्जा के लिए सस्ती व टिकाऊ तकनीक की जरूरत

अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा मंच (आइइएफ) के सम्मेलन को यहां संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यह (कीमतों का उचित निर्धारण) तेल उत्पादक देशों के हित में है, क्योंकि (ऊर्जा के) उपभोग वाले देश बाजार वृद्धि कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को ऐसी ऊर्जा चाहिए, जो गरीबों के लिए सस्ती हो और उनकी पहुंच में हो. उन्होंने कहा कि साफ, सस्ती और सतत ऊर्जा की आपूर्ति और उस तक पहुंच महत्वपूर्ण है. इसलिए तेल एवं गैस की कीमतों का निर्धारण जिम्मेदारीपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें : सस्ती बिजली के लिए अक्षय उर्जा क्षेत्र में नवोन्मेषण चाहते हैं नरेंद्र मोदी

मोदी ने यह भी रेखांकित किया कि भारत ने कम मुद्रास्फीति पर उच्च वृद्धि दर हासिल की है. उन्होंने कहा कि अगले दो से पांच साल में भारत में ऊर्जा की मांग सबसे ज्यादा होगी और प्राथमिक ऊर्जा स्रोत के रूप में कोयले की मांग धीरे-धीरे खत्म हो सकती है. आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओइसीडी) से बाहर के देशों में ऊर्जा का उपभोग बढ़ा है और सौर ऊर्जा सस्ती हुई है.

Next Article

Exit mobile version