पुलिस छापेमारी के दौरान बिल्डिंग से गिर कर दो सेक्स वर्कर्स की मौत, जानें

मुंबई : मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में स्थित एक इमारत में पुलिस की छापेमारी के दौरान दो महिलाओं की तीसरी मंजिल से गिर कर मौत हो गयी.येदोनों कथित रूप से सेक्स वर्कर थीं और छापेमारी के दौरान पुलिस से बचने की कोशिश कर रही थीं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना डीबी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2018 8:03 PM

मुंबई : मुंबई के ग्रांट रोड इलाके में स्थित एक इमारत में पुलिस की छापेमारी के दौरान दो महिलाओं की तीसरी मंजिल से गिर कर मौत हो गयी.येदोनों कथित रूप से सेक्स वर्कर थीं और छापेमारी के दौरान पुलिस से बचने की कोशिश कर रही थीं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना डीबी मार्ग इलाके में स्थित ओम इमारत में रात साढ़े दस बजे हुई. उन्होंने बताया कि उस वक्त डीबी मार्ग पुलिस थाने की एक टीम इलाके में गश्त कर रही थी.

इस इलाके को वेश्यावृत्ति के लिए जाना जाता है. अधिकारी ने बताया कि जैसे ही पुलिस टीम तलाशी के लिए पहुंची, भूतल पर मौजूद एक व्यक्ति ने अन्य लोगों को सावधान कर दिया, जिससे ऊपरी तल में मौजूद सेक्स वर्करों में हड़कंप मच गया.

उन्होंने बताया कि दो महिलाओं ने तीसरी मंजिल की खिड़की से रस्सी के सहारे नीचे उतरने की कोशिश कर पुलिस से बचने का प्रयास किया. इस दौरान वह फिसल कर गिर गयी.

पुलिस उन लोगों को अस्पताल ले गयी, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. दोनों में एक की उम्र 50 साल और दूसरी 30 साल की थी. दोनों पश्चिम बंगाल की रहने वाली थी. पुलिस ने इस संबंध में दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज किया है.

Next Article

Exit mobile version