नयी दिल्ली : एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद भाजपा खेमे में सरकार गठन को लेकर चर्चाएं तेज हो गयीं हैं. ऐसे में यह सवाल है कि अगर सरकार गठित होती है, तो वरीय नेता लालकृष्ण आडवाणी की उसमें क्या भूमिका होगी.
जब इस संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अमित शाह से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में पार्टी की संसदीय बोर्ड फैसला करेगी. गौरतलब है कि इस बोर्ड के मेंबर आडवाणी भी हैं. मोदी को संसदीय बोर्ड ने ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था, अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि वही बोर्ड आडवाणी के लिए क्या भूमिका तय करती है.