एटीएम से निकाला जा सकेगा 30 पैसे प्रति लीटर पानी
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी की पुनर्वास कॉलोनियों के नागरिकों को जल्दी जल-एटीएम से 30 पैसे प्रति लीटर की दर से पानी लेने की सुविधा का लाभ मिलेगा. दिल्ली जल बोर्ड की एक नई पहल के तहत ऐसा किया जा रहा है. डीजेबी ने हाल ही में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड :डीयूएसआईबी: के साथ […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी की पुनर्वास कॉलोनियों के नागरिकों को जल्दी जल-एटीएम से 30 पैसे प्रति लीटर की दर से पानी लेने की सुविधा का लाभ मिलेगा. दिल्ली जल बोर्ड की एक नई पहल के तहत ऐसा किया जा रहा है.
डीजेबी ने हाल ही में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड :डीयूएसआईबी: के साथ मिलकर दक्षिण पूर्व दिल्ली की पुनर्वास कॉलोनी सवदा घेवरा में पायलट परियोजना की शुरुआत की. इस परियोजना के तहत भूजल निकालने के लिए एक जल शोधन संयंत्र लगाया गया है जिसके माध्यम से पानी को आरओ तकनीकी से शुद्ध किया जाता है. लोगों को ऐसे 15 जल-एटीएम की सुविधा मिलेगी. स्थानीय नागरिक सर्वजल नामक कार्डों से एटीएम से पानी निकाल सकते हैं.