देश भर में भाजपा का उपवास, धारवाड़ में शाह, पटना में प्रसाद, रांची में नकवी

नयी दिल्ली/बेंगलुरु : कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों द्वारा संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में कार्य बाधित किये जाने के खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी के नेता देश भर एक दिन का उपवास रख रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने व्यस्त चेन्नई दौरे के बावजूद दिल्ली में उपवास पर बैठेंगे. वहीं, भारतीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2018 12:39 PM

नयी दिल्ली/बेंगलुरु : कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों द्वारा संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में कार्य बाधित किये जाने के खिलाफ आज भारतीय जनता पार्टी के नेता देश भर एक दिन का उपवास रख रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने व्यस्त चेन्नई दौरे के बावजूद दिल्ली में उपवास पर बैठेंगे. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज कर्नाटक के धारवाड़ में उपवास पर बैठे हैं.उनकेसाथभाजपा के मुख्यमंत्री पद के चेहरेवीएसयेदियुरप्पा भी उपवासपर बैठे हैं. वहीं, पटना में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एवं रांची में मुख्तार अब्बास नकवी उपवास कर रहे हैं.

महाराष्ट्र के ठाणे में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल उपवास पर हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व अन्य विपक्षी पार्टियों ने बजट सत्र नहीं चलने दिया, यह निदंनीय है.

रांची में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. लेकिन, विपक्ष वाले जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर अस्थिर करने का प्रयास करते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के मुट्ठी भर लोगों ने संसद को नहीं चलने दिया. वे देश के विकास में बाधा डाल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version