उन्नाव रेप की आंच के बाद कठुआ के निर्भया की रूह कंपाने वाली कहानी पुलिस चार्जशीट में अायी सामने
जम्मू : यूपी के उन्नाव गैंगरेप केस पर मचे बवाल के बीच जम्मू कश्मीर में आठ साल की एक बच्ची के साथ हुए गैंगरेप का मामला में दायर चार्जशीट के तथ्य मीडिया के हाथ लगने के बाद देश में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल दर सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल […]
जम्मू : यूपी के उन्नाव गैंगरेप केस पर मचे बवाल के बीच जम्मू कश्मीर में आठ साल की एक बच्ची के साथ हुए गैंगरेप का मामला में दायर चार्जशीट के तथ्य मीडिया के हाथ लगने के बाद देश में बेटियों की सुरक्षा पर सवाल दर सवाल उठ रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सरकार से सवाल पूछा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेप के खिलाफ उपवास पर क्यों नहीं बैठते हैं? वहीं, इस मामले में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा है कि इनसान के तौर पर हमने एक बच्ची को निराश किया है लेकिन उसे न्याय से वंचित नहीं किया जाएगा.
जम्मू कश्मीर के कठुआ में कुछ माह पूर्व बकरवाल समुदाय की एक आठ साल की बच्चीकीहत्या सामूहिक दुष्कर्म के बाद कर दी गयी थी.इस मामले में पुलिस ने नौ अप्रैल को आठ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया. इस चार्जशीट में ऐसी कई जानकारी सामने आयी है जो किसी भी सभ्य समाज के रोंगटे खड़ी कर दे.
पुलिस चार्जशीट के अनुसार, 10 जनवरी को यहां से कठुआ के रासना गांव के पास के जंगलों में बने अपने घर से उक्त बच्चीअचानकगायब हो गयी. दरअसल, वह बच्ची घोड़े के लिए घास चुनने जंगल गयी थी. जहां से उसका अपहरण हो गया. इस घटना के एक सप्ताह के बाद शव पास के इलाके से मिला. बच्ची की मेडिकल जांच हुई तो पता चला कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. शुरुआती जांच में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा.
नौ अप्रैल को जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस मामले में चार्जशीट दायर किया. 18 पन्नों की चार्जशीट में आरोपियों की बर्बरता का जिक्र है. इस स्थिति में आप खुद से सवाल करने लगेंगे कि हम कैसे समाज में रह रहे हैं. चार्जशीट के अनुसार नाबालिग आरोपी ने लड़की का अपहरण किया और मेरठ के एक दूसरे व्यक्ति को कहा कि अगर वह अपनी हवस शांत करना चाहता है तो आ जाए. दूसरा आरोपी मेरठ में रहता था आरोपी मेरठ से कठुआ पहुंच गया.
कई दिनों से बच्ची भूखी थी लेकिनउनलोगों ने बच्ची को नशे की दवा खिलायी और उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.जबवे लोग सबूत मिटाने के लिए बच्ची की हत्या का मन बना रहे थे तो एक और शख्स जो मामले की जांच का पुलिस अधिकारी था उसने भी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इस तरह मात्र आठ साल की बच्ची के साथ कई बार कई लोगों ने दुष्कर्म किया और बाद में पत्थरों की से कूच कर उसकी हत्या कर दी. 15 जनवरी को यानी अपहरण के पांच दिनों के बाद बच्ची के शव को जंगल में फेंक दिया गया.