19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरिया संकट : PM मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने टेलीफोन पर की बात

नयी दिल्ली : सीरिया संकट गहराने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को दोनों देशों के सामरिक संबंधों से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस विषय में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने […]

नयी दिल्ली : सीरिया संकट गहराने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को दोनों देशों के सामरिक संबंधों से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इस विषय में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति पुतिन ने 11 अप्रैल को टेलीफोन पर बातचीत की.

उन्होंने बातचीत का ब्योरा देने से इंकार करते हुए कहा कि अभी वह केवल इतना कह सकते हैं कि दोनों नेताओं के बीच आपसी हितों से जुड़े सभी विषयों पर चर्चा की गयी. यह पूछे जाने पर कि क्या दोनों नेताओं के बीच सीरिया संकट के बारे में भी चर्चा हुई, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि इस विषय पर अधिक जानकारी उनके पास नहीं है. दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर बातचीत के बारे में क्रेमलिन ने बयान जारी किया था. सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के बारे में एक सवाल के जवाब में कुमार ने कहा कि हमने सीरिया में कथित रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किये जाने की रिपोर्ट देखी है. भारत का स्पष्ट तौर पर मानना है कि कहीं भी, किसी के द्वारा, किसी समय और किसी भी परिस्थिति में रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल मानवता और रासायनिक हथियारों पर अंतरराष्ट्रीय संधि के खिलाफ है.

सीरिया में रासायनिक हथियारों के कथित इस्तेमाल और संकट गहराने के बारे में एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस मुद्दे का समाधान रासायनिक हथियारों पर अंतरराष्ट्रीय संधि के तहत हो और साक्ष्य के आधार पर विषय को देखा जाये. उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष मार्च में रूस में राष्ट्रपति चुनाव में भारी बहुमत से फिर जीत दर्ज करने पर राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को बधाई दी थी. मोदी ने उम्मीद जतायी थी कि पुतिन के नेतृत्व में भारत और रूस के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी मजबूत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें