दिल्ली में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी है. घटना उत्तर पश्चिम दिल्ली की है. यहां स्थित कोहाट एन्क्लेव में चार मंजिली इमारत की पार्किंग में आग लगने से दम घुटने के कारण सभी की मौत हुई. दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि […]
नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी है. घटना उत्तर पश्चिम दिल्ली की है. यहां स्थित कोहाट एन्क्लेव में चार मंजिली इमारत की पार्किंग में आग लगने से दम घुटने के कारण सभी की मौत हुई. दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि तीन अन्य लोग घायल हो गये. उन्होंने बताया कि तड़के 2:48 बजे पार्किंग में आग लगने के बारे में सूचना मिली थी और दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. आग पर सुबह करीब चार बजे तक काबू पा लिया गया. अधिकारी ने बताया कि दो बच्चों समेत परिवार के चार सदस्य पहली मंजिल पर सो रहे थे और जब उन्होंने सीढ़ियों से धुआं निकलता देखा, तो उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन दम घुटने से उनकी मौत हो गयी.