29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 साल तक की बच्ची से रेप पर मृत्युदंड के कानून पर विचार : मेनका गांधी

नयी दिल्ली : उन्नाव व कठुआ गैंगरेप मामले पर देश में मचे हंगामे के बीच आज केंद्रीय महिला एवं विकास मंत्री मेनका गांधी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि कानून में यह संशोधन किया जाये कि 12 साल से कम उम्र की […]

नयी दिल्ली : उन्नाव व कठुआ गैंगरेप मामले पर देश में मचे हंगामे के बीच आज केंद्रीय महिला एवं विकास मंत्री मेनका गांधी ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि हम इस बात पर विचार कर रहे हैं कि कानून में यह संशोधन किया जाये कि 12 साल से कम उम्र की लड़कियों से बलात्कार करने वालों को फांसी की सजा दी जाये. उन्होंने मीडिया द्वारा इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाये जाने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आप लोग चाहते हैं कि दो मिनट में कार्यवाही हो जाये. मेनका गांधी ने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार ने कार्रवाई कर रही है.महिलाएवंबाल विकास मंत्रालय राकेश श्रीवास्तव ने कहा है कि हम कानून की जांच कर रहे हैं और 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार करने वालों के लिए मौत की सजा का प्रावधान करने पर विचार कर रहे हैं.

ध्यान रहे कि जम्मू कश्मीर के कठुआ में इस साल के आरंभ में एक आठ साल की बच्ची का गैंगरेप किया गया था और उसके बाद साक्ष्य छिपाने के लिए उसकी हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में नौ अप्रैल को पुलिस की चार्जशीट से इस घटना की दरिंदगी का खुलासा हुआ, जिससे यह मामला देश भर में तूल पकड़ गया. इस मामले के तूल पकड़ने के बाद जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती ने कल देर शाम एलान किया कि राज्य में बलात्कार मामले में मृत्युदंड की सजा का प्रावधान वाला कानून बनाया जाएगा.

उधर, उत्तरप्रदेश के उन्नाव में पिछले साल 16 साल की एक लड़की से किये गये गैंगरेप मामले में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआइ ने हिरासत में ले लिया है. सीबीआइ सेंगर से लगातार पूछताछ कर रही है. सीबीआइ पीड़ित परिवार से भी मिली है. सेंगर को गिरफ्तार किये जाने की भी संभावना है. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार इस मामले में कानून के तहत काम कर ही है.

भाजपा विधायक ने दिया विवादास्पद बयान, कहा- ‘इस्लाम बनाम भगवान’ होगा अगला चुनाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें