श्रीनगर में हिंसा की आशंका, कई इलाकों में लोगों के आने-जाने पर पाबंदी
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा की आशंका के मद्देनजर अधिकारियों ने एहतियाती उपाय के तहतशुक्रवारको शहर के पांच थाना क्षेत्रों में लोगों के आने-जाने पर पाबंदियां लगा दीं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ समूहों द्वारा प्रदर्शन के आह्वान के मद्देनजर नौहट्टा, खानयार, रैनावारी, महाराजगंज और सफाकदल […]
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जुमे की नमाज के बाद हिंसा की आशंका के मद्देनजर अधिकारियों ने एहतियाती उपाय के तहतशुक्रवारको शहर के पांच थाना क्षेत्रों में लोगों के आने-जाने पर पाबंदियां लगा दीं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ समूहों द्वारा प्रदर्शन के आह्वान के मद्देनजर नौहट्टा, खानयार, रैनावारी, महाराजगंज और सफाकदल थाना क्षेत्रों में पाबंदियां लगायी गयी हैं.
उन्होंने बताया कि कानून एवं व्यवस्था की किसी भी स्थिति को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के तहत लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगायीगयीहै. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को एक मुठभेड़ के दौरान आम लोगों की मौत को लेकर अलगाववादियों ने ज्वाइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप (जेआरएल) के बैनर तले जुमे की नमाज के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की है.