बेस्ट फिल्म आलोचक का 65वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार गिरिधर झा को मिला

नयी दिल्ली : आउटलुक के वरिष्ठ संपादक गिरिधर झा को बेस्ट फिल्म आलोचक का पुरस्कार मिला. पुरस्कार जीतने वालों को स्वर्ण कमल और नकद ईनाम मिलता है. साल 1984 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की शुरूआत हुई थी. राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों की जूरी के अध्‍यक्ष हैं फिल्‍ममेकर शेखर कपूर हैं, जिन्‍होंने इन पुरस्‍कारों की घोषणा की. राष्ट्रीय फिल्मों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 6:22 PM

नयी दिल्ली : आउटलुक के वरिष्ठ संपादक गिरिधर झा को बेस्ट फिल्म आलोचक का पुरस्कार मिला. पुरस्कार जीतने वालों को स्वर्ण कमल और नकद ईनाम मिलता है. साल 1984 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की शुरूआत हुई थी. राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों की जूरी के अध्‍यक्ष हैं फिल्‍ममेकर शेखर कपूर हैं, जिन्‍होंने इन पुरस्‍कारों की घोषणा की.

राष्ट्रीय फिल्मों के निर्णायक मंडल ने अभिनेता विनोद खन्ना को दादा साहेब फाल्के और अभिनेत्री श्रीदेवी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार देने की घोषणा की. दोनों ही कलाकारों को यह पुरस्कार मरणोपरांत दिया जाएगा. निर्णायक मंडल के प्रमुख शेखर कपूर ने बताया कि असमी फिल्म ‘ विजय रॉकस्टार्स ‘ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और मलयाली फिल्म ‘भयानकम’ के लिए जयराज को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार दिया जाएगा.
बंगाली फिल्म ‘ नगर कीर्तन ‘ में शानदार अभिनय के लिए रिद्धी सेन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अपने नाम किया है. ‘ न्यूटन ‘ को साल के सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म के लिए चुना गया है। वहीं एस एस राजमौली की ‘ बाहुबली : द कनक्लुजन ‘ को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार दिया जाए.

Next Article

Exit mobile version