कठुआ दुष्कर्म मामला : Home Minister और DGP ने कहा-पीड़िता के परिवार को मिलेगा न्याय
नयी दिल्ली/श्रीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कठुआ बलात्कार पीड़िता के परिवार को न्याय मिलना चाहिए. वहीं, जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद ने कहा कि कठुआ में जिस मासूम बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी थी उसके परिवार के सदस्यों और मामले के गवाहों को […]
नयी दिल्ली/श्रीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कठुआ बलात्कार पीड़िता के परिवार को न्याय मिलना चाहिए. वहीं, जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद ने कहा कि कठुआ में जिस मासूम बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी थी उसके परिवार के सदस्यों और मामले के गवाहों को संरक्षण प्रदान करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जायेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि वह बच्ची के परिवार को उचित न्याय सुनिश्चित कराने के पक्ष में हैं जिसकी तीन माह पहले बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी थी. इस मामले पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘पीड़िता के परिवार को न्याय मिलना चाहिए.’ गौरतलब है कि बच्ची घुमंतू समुदाय से ताल्लुक रखती थी और जम्मू कश्मीर के कठुआ में अपने घर के पास से 10 जनवरी को लापता हो गयी थी. कुछ दिन बाद उसका क्षत-विक्षत शव मिला था. मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो विशेष पुलिस अधिकारी और एक हेड कांस्टेबल भी शामिल हैं. उस पर साक्ष्य मिटाने के आरोप हैं.
वहीं, जम्मू कश्मीर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद ने कहा कि जिस मासूम बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी थी उसके परिवार के सदस्यों और मामले के गवाहों को संरक्षण प्रदान करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जायेंगे. डीजीपी का यह भरोसा लड़की से बलात्कार और हत्या को लेकर पूरे देश में आक्रोश के बीच आया है. पीड़िता के परिवार के सदस्यों सहित मामले के गवाहों को कथित धमकियों के बारे में पूछे जाने पर वैद ने कहा, ‘हम इसका ध्यान रखने के लिए जो भी जरूरी होगा करेंगे. कोई चिंता की बात नहीं है.’ मामले की सीबीआई जांच की कुछ लोगों की मांग पर पुलिस महानिदेशक ने कहा, ‘केवल वे (सीबीआई जांच की मांग करनेवाले) ही इसका जवाब दे सकते हैं. उनका जम्मू कश्मीर की उसी पुलिस पर भरोसा क्यों नहीं है जो कश्मीर में एक जंग लड़ रही है.’
वैद ने कहा कि राज्य अपराध शाखा द्वारा की गयी जांच से वह संतुष्ट हैं. हालांकि, शुरुआती जांच के दौरान सबूत को नष्ट करने के प्रयास हुए थे. उन्होंने कहा, ‘मैं जांच से संतुष्ट हूं और मुझे भरोसा है कि बच्ची से यह जघन्य अपराध करनेवालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.’ उन्होंने कहा, ‘राज्य की अपराध शाखा ने इस तथ्य के बावजूद एक प्रशंसनीय कार्य किया कि प्रारंभिक जांच पेशेवर तरीके से नहीं की गयी थी. सबूत को नष्ट करने के कुछ प्रयास किये गये थे.’ डीजीपी ने इसका उल्लेख किया कि पुलिस ने अपराध में लिप्त अपने ही कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है.
अपराध शाखा के विशेष जांच दल ने एक पेशेवर तरीके से जांच की, व्यवस्थित तरीके से सबूत इकट्ठे किये और वैज्ञानिक रूप से मामले में आगे बढ़ी. अब उन्होंने न्यायिक फैसले के लिए अदालत में आरोपपत्र दायर किया है.’ वैद ने इस बारे में पूछे जाने पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जायेगी जिसमें दो राज्य के मंत्री भी शामिल हैं जो कि कठुआ में आरोपियों के समर्थन में एक रैली में शामिल हुए थे.