आज 14 अप्रैल : इसी दिन जन्मे थे बाबा साहब अांबेडकर और हिमखंड से टकराया था TITANIC

देश दुनिया के इतिहास में 14 अप्रैल के नाम पर कई ऐतिहासिक घटनाएं दर्ज हैं. यही वह दिन है जब देश के संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ. आज ही के दिन वह आलीशान जहाज टाइटैनिक डूब गया, जिसके बारे में कहा गया था कि दुनिया में और कुछ भी हो सकता है, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2018 9:27 PM

देश दुनिया के इतिहास में 14 अप्रैल के नाम पर कई ऐतिहासिक घटनाएं दर्ज हैं. यही वह दिन है जब देश के संविधान निर्माता डाॅ भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ.

आज ही के दिन वह आलीशान जहाज टाइटैनिक डूब गया, जिसके बारे में कहा गया था कि दुनिया में और कुछ भी हो सकता है, लेकिन यह जहाज डूब नहीं सकता.

इसके साथ अब हम साल के 104वें दिन पर आ पहुंचे और कुल 261 दिन का सफर बाकी है. लीप वर्ष होने पर 14 अप्रैल साल का 105वां दिन होता है.

इस दिन की कुछ और खास घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है –

  • 1865 : अमरीका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन को वाशिंगटन के फोर्ड थिएटर में गोली मार दी गयी.
  • 1891 : भारत के संविधान निर्माता बीआर अांबेडकर का जन्म.
  • 1912 : ब्रिटेन का आलीशान पोत टाइटैनिक हिमखंड से टकराया.
  • 1944 : बंबई बंदरगाह पर हुए भयंकर विस्फोट में 800 से 1300 लोग मारे गये और दो करोड़ पाउंड की क्षति हुई.
  • 1958 : सोवियत उपग्रह स्पूतनिक-2 अपने अंतरिक्ष अभियान के 162 दिन बाद नष्ट हुआ.
  • 1970 : अंतरिक्ष यान अपोलो 13 में तकनीकी गड़बड़ी.
  • 2010 : चीन के किगगाई में 6.9 तीव्रता का भूकंप. लगभग 2700 लोगों की मौत.

भारत के कई राज्यों में आज के दिन को फसल के त्योहार और नये साल के तौर पर मनाया जाता है.

आज ही के दिन देश में अांबेडकर जयंती भी मनायी जाती है. इसके उपलक्ष्य में देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

दक्षिण कोरिया में इस दिन को ब्लैक डे के तौर पर मनाया जाता है. अंगोला में इस दिन युवा दिवस मनाया जाता है.

Next Article

Exit mobile version