Metro से आंबेडकर जयंती समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो की व्यस्ततम यलो लाइन पर यात्रा की. डाॅ भीम राव आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के लिए मोदी लोक कल्याण मार्ग स्टेशन से मेट्रो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 9:43 AM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो की व्यस्ततम यलो लाइन पर यात्रा की. डाॅ भीम राव आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेने के लिए मोदी लोक कल्याण मार्ग स्टेशन से मेट्रो में सवार हुए और उन्होंने 26, अलीपुर रोड पर डॉ आंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ेंः PM मोदी ने किया दिल्‍ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन का उद्घाटन, कहा- अटल जी हैं ‘भारत मार्ग विधाता’

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी ) के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री स्मारक के पास विधानसभा मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो से उतरे और कार्यक्रम खत्म होने के बाद वापसी में लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन के लिए रवाना हुए. प्रधानमंत्री को देखकर मेट्रो में सवार अन्य यात्री अचंभित हो गये. उनमें से कुछ ने मेट्रो के भीतर मोदी के साथ तस्वीर खिंचवाई और सेल्फी ली और कुछ ने स्टेशन प्लेटफॉर्म पर भी.

डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोक कल्याण मार्ग से विधानसभा स्टेशन तक दिल्ली मेट्रो की दूसरी लाइन (यलो लाइन ) पर पांच बजकर 41 मिनट से छह बजे के बीच सफर किया. उन्होंने बताया कि मोदी के सफर के दौरान इस लाइन पर सेवाएं सामान्य रहीं.

Next Article

Exit mobile version