जमानत देने के लिए रिश्वत ले रहे थे जज साहब, ACB ने कर लिया गिरफ्तार

हैदराबाद: तेलंगाना के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने निचली अदालत के एक जज और दो अधिवक्ताओं को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. इन सभी पर मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले के आरोपी को जमानत देने के लिए साढ़े सात लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है. एसीबी की विज्ञप्ति के मुताबिक, हैदराबाद हाइकोर्ट के आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 9:46 AM

हैदराबाद: तेलंगाना के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने निचली अदालत के एक जज और दो अधिवक्ताओं को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. इन सभी पर मादक पदार्थों से जुड़े एक मामले के आरोपी को जमानत देने के लिए साढ़े सात लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप है.

एसीबी की विज्ञप्ति के मुताबिक, हैदराबाद हाइकोर्ट के आदेश के आधार पर दर्जकियेगये एक मामले के बाद प्रथम अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन सत्र न्यायाधीश राधाकृष्ण मूर्ति और अधिवक्ताओं के श्रीनिवास राव और जी सतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी से पहले आरोपी के निवास स्थानों पर छापेमारी की गयी.

विज्ञप्ति में बताया गया कि जज और वकीलों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और एसीबी मामलों की एक विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से सभी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version