जम्मू में मृत मिली तीन दिन से लापता मनोरोगी लड़की

जम्मू : अपने घर से लापता एक मनोरोगी किशोरी का शव जम्मू जिले के बाहरी इलाके में मिला है. पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि 10 अप्रैल को एक व्यक्ति ने चौकी चौरा पुलिस चौकी में अपनी बेटी के नौ अप्रैल से लापता होने के बारे में रिपोर्ट दर्ज करवायी थी . उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 10:54 AM

जम्मू : अपने घर से लापता एक मनोरोगी किशोरी का शव जम्मू जिले के बाहरी इलाके में मिला है. पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि 10 अप्रैल को एक व्यक्ति ने चौकी चौरा पुलिस चौकी में अपनी बेटी के नौ अप्रैल से लापता होने के बारे में रिपोर्ट दर्ज करवायी थी . उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में एक लापता रिपोर्ट दर्ज की गयी और वहां एवं आसपास के इलाके में लड़की को खोजने के लिए एक तलाशी अभियान चलाया गया.

उन्होंने बताया कि कल लड़की के घर से 70 मीटर की दूरी पर एक छोटे मौसमी नाले में लड़की का शव होने के बारे में एक सूचना मिली. अधिकारी ने बताया कि कार्यकारी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में डॉक्टरों के एक बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया. उन्होंने बताया कि मौत के कारण का अभी तक पता नहीं चल सका है. उन्होंने बताया कि चौकी चौरा पुलिस चौकी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 174 के तहत जांच चल रही है.

Next Article

Exit mobile version