चंडीगढ़ : मशहूर पंजाबी गायक एवं अभिनेता परमीश वर्मा को मोहाली में कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. पुलिस ने बताया कि ‘गाल नहीं कडनी’ के गायक को मोहाली में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलदीप चहल ने कहा , ‘ कुछ अज्ञात हमलावरों ने परमीश वर्मा को कल रात सेक्टर 91 के पास उस समय गोली मार दी जब वह घर लौट रहे थे. गोली उनके पैर में लगी है.’
प्राइज़ जानकारी के अनुसार, हमलावार कार में आये थे जिन्होंने परमीश वर्मा की फॉर्च्यूनर गाड़ी को सुनसार जगह पर घेर लिया. जब परमीश वर्मा बाहर निकला तो उस पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलिया चला दी. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने हवाई फायरिंग भी की थी.
अधिकारी ने बताया कि गायक की जान को कोई खतरा नहीं है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
हाल ही में उनके एक वीडिया को यूट्यूब पर 100 मिलियन व्यू मिले थे.