विकास की दौड़ में जिनको पीछे छोड़ दिया गया, आज उनमें एक चेतना जगी है : पीएम मोदी
संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. दिल्ली में संसद भवन में उनकी प्रतिमा पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. बाबा साहब के जन्मस्थल महू (मध्यप्रदेश) में भी आज […]
संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. दिल्ली में संसद भवन में उनकी प्रतिमा पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. बाबा साहब के जन्मस्थल महू (मध्यप्रदेश) में भी आज विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बीजापुर (छत्तीसगढ़) में आयुष्मान भारत कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले हैं. प्रधानमंत्री का संबोधन जारी है.
–आज मुझे सविता साहु जी के ई-रिक्शा पर सवारी का अवसर भी मिला. सविता जी के बारे में मुझे बताया गया कि उन्होंने नक्सली – माओवादी हिंसा में अपने पति को खो दिया था. इसके बाद उन्होंने सशक्तिकरण का रास्ता चुना, सरकार ने भी उनकी मदद की और अब वो एक सम्मान से भरा हुआ जीवन जी रही हैं: पीएम मोदी
– कुछ देर पहले मुझे यहां के जिला अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ करने का अवसर मिला. प्रधानमंत्री डायलिसिस योजना के तहत अब देश के 500 से ज्यादा अस्पतालों में मुफ्त डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसका लाभ लगभग ढाई लाख मरीज उठा चुका हैं: पीएम मोदी
– आज इस मंच से देश में सामाजिक असंतुलन खत्म करने वाली ऐतिहासिक और सबसे बड़ी आयुष्मान भारत योजना के प्रथम चरण की शुरुआत की जा रही है: पीएम मोदी
– जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य से जुड़े विषयों में बड़े बदलाव लाने का प्रयास किया जाएगा. देश की हर बड़ी पंचायत में, लगभग डेढ़ लाख जगहों पर सब सेंटर और प्राइमरी हेल्थ सेंटर्स को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा : पीएम मोदी
– अगर नए लक्ष्यों को प्राप्त करना है तो उसके लिए नए तौर तरीकों से ही हमे कार्य करना पड़ेगा
-मैं आज इसलिए आया हूं, ताकि आपको बता सकूं, कि जिनके नाम के साथ पिछड़ा जिला होने का लेबल लगा दिया गया है, उनमें अब नए सिरे से, नई सोच के साथ बड़े पैमाने पर काम होने जा रहा है. मैं इन 115 Aspirational Districts को महत्वाकांक्षी जिले कहना चाहता हूं: पीएम मोदी
-जो कमजोर हैं, उन पर थोड़ा सा भरोसा किया जाये तो वे आगे बढ़ने लगते हैं. देश में बीजापुर अकेला जिला नहीं है. देश के 100 से ज्यादा जिले विकास की दौड़ में पिछड़े हैं. क्या इन जिलों में रहने वाले माताओं को अधिकार नहीं था कि उनके बच्चे स्वस्थ हो : पीएम मोदी
-स्वतंत्रता के बाद, इतने वर्षों में भी ये जिले पिछड़े बने रहे, इसमें उनकी कोई गलती नहीं। बाबा साहेब के संविधान ने इतने अवसर दिए, आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, लेकिन फिर भी बीजापुर जैसे जिले, विकास की दौड़ में पीछे क्यों छूट गए?: पीएम
-विकास की दौड़ में पीछे छूट गए और पीछे छोड़ दिए गए समुदायों में आज जो चेतना जागी है, वो चेतना बाबा साहब की ही देन है. एक गरीब मां का बेटा, पिछड़े समाज से आने वाला आपका ये भाई अगर आज देश का प्रधानमंत्री है, तो ये भी बाबा साहेब की ही देन है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– बादलों को देख किसानों के सपने जुड़ जाते हैं : पीएम मोदी
-प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत भी छतीसगढ़ से की थी. श्यामा प्रसाद अरबन मिशन की शुरुआत भी छतीसगढ़ से की थी. आज मैं यहां आया हूं तो आयुष्मान भारत की शुरुआत भी यहीं से होगी.
– बाबा साहेब की जो आकंक्षा थी उसे मैं प्रणाम करता हूं
– छतीसगढ़ के बीजापुर में सभा को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी
– मुझे यह पता लगा कि मैं पहला राष्ट्रपति हूं, जो बाबा साहेब आंबेडकर के जन्मस्थली पर 14 अप्रैल को आया हूं : रामनाथ कोविंद
– आरबीआई के स्थापना में बाबा साहेब का बड़ा योगदान था : रामनाथ कोविंद
– बाबा साहेब कहते थे शिक्षा जरूरी है. अगर कोई अपने जीवन की बेहतरी के लिए निर्णय नहीं ले सकता तो उसे शिक्षा नहीं कहा जा सकता है : रामनाथ कोविंद
– डॉक्टर आंबेडकर के बनाये संविधान के सभी लोग गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर देता है : रामनाथ कोविंद
– आज 14 अप्रैल है, यह अंक मेरे जीवन के लिए बेहद खास है. मैं देश का 14 वां राष्ट्रपति बना : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
-राष्ट्रपति भीमराव आंबेडकर पहुंचे महू, कार्यक्रम में होंगे शामिल
-बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बीआर आंबेडकर को बीजेपी ऑफिस में श्रद्धांजलि दी
प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उनका यहां स्वागत किया. मोदी बीजापुर में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत पहले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्धाटन करेंगे. देश भर में साल 2022 तक एक लाख 50 हजार हेल्थ सब सेंटर को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बदले जाने की योजना है.