नयी दिल्ली : देशभर में बलात्कार की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामले दिल्ली से सटे गुरुग्राम में सामने आया है. यहां एक कॉलेज छात्रा के साथ गैंगरेप का उसका अश्लील वीडियो बनाया गया और अब उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है. इस संबंध में पीडि़ता ने थाने में शिकायत दर्ज करवायी है.
हरियाणा पुलिस के अनुसार, गुरुग्राम की एक 23 वर्षीय लड़की ने मामला दर्ज करवाया है, जिसमें उसके साथ तीन लोगों ने गैंगरेप कर अश्लील वीडियो बनाया और अब उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. तीसरे की तलाश की जा रही है.
पीडि़ता की शिकायत के मुताबिक फेसबुक पर बने दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों ने अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता के साथ कई बार रेप किया. इतना ही नहीं जब पीड़िता की शादी तय हो गयी तो उसके मंगेतर को पीड़िता की न्यूड तस्वीर भेज दीं और शादी तुड़वा दी.
इससे परेशान होकर आखिकार पीड़िता ने मानेसर महिला पुलिस स्टेशन में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने गैंगरेप के दो आरोपियों केशव और सुनील को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभिषेक अभी पुलिस फरार चल रहा है.