उच्च शिक्षा : इस मामले में भारत की महिलाओं को पुरुषों ने पछाड़ा
नयी दिल्ली : भारत में आमतौर पर माना जाता है कि शिक्षा के मामले में महिलाएं पुरुषों से आगे बढ़ रही हैं. लेकिन, ताजा आंकड़े इस आम धारणा को गलत साबित करते हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आंकड़ेबताते हैं कि देश में महिलाओं के मुकाबले 21 हजार ज्यादा पुरुष पीएचडी कर रहे हैं. तीन […]
नयी दिल्ली : भारत में आमतौर पर माना जाता है कि शिक्षा के मामले में महिलाएं पुरुषों से आगे बढ़ रही हैं. लेकिन, ताजा आंकड़े इस आम धारणा को गलत साबित करते हैं. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आंकड़ेबताते हैं कि देश में महिलाओं के मुकाबले 21 हजार ज्यादा पुरुष पीएचडी कर रहे हैं. तीन साल के आंकड़ों पर गौर करें, तो पायेंगे कि पीएचडी कार्यक्रम में दाखिला लेने वाले छात्रों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.
इसे भी पढ़ें : उच्च शिक्षा और शोध के लिए चुनें आइआइएससी, बंगलौर
वर्ष 2014-15 में देश भर में पीएचडी कार्यक्रम में 1,00,792 छात्रों ने दाखिला लिया था. वहीं 2015-16 और 2016-17 में पीएचडी में दाखिला लेने वाले वालों का आंकड़ा बढ़कर क्रमश : 1,09,552 और 1,23,712 हो गया. आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2014-15 में पीएचडी में महिलाओं के मुकाबले दाखिला लेने वाले पुरुषों की संख्या 21,000 ज्यादा थी.
इसे भी पढ़ें : उच्च शिक्षा की गिरती साख, तकनीकी और प्रबंधन शिक्षा का चरमराता ढांचा
इसी तरह, इसके बाद के सालों में यह आंकड़ा बढ़कर क्रमश: 21,688 और 21,882 हो गया. आंकड़ों में सामने आया कि पीएचडी के लिए अधिकतम दाखिले राज्य विश्वविद्यालयों में हुए. उसके बाद राष्ट्रीय महत्व के संस्थानों में दाखिले हुए.