24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिन की स्वीडन, ब्रिटेन व जर्मनी यात्रा पर रवाना, जानें शिड्यूल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम में तीन देशों की यात्रा पर रवाना हो गये. वे यात्रा के क्रम में स्वीडन, ब्रिटेन और जर्मनी जायेंगे. नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र आज सोमवार शाम स्वीडन और ब्रिटेन की पांच दिन की यात्रा पर रवाना होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जतायी है कि उनकी इस यात्रा से इन […]


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम में तीन देशों की यात्रा पर रवाना हो गये. वे यात्रा के क्रम में स्वीडन, ब्रिटेन और जर्मनी जायेंगे.

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र आज सोमवार शाम स्वीडन और ब्रिटेन की पांच दिन की यात्रा पर रवाना होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जतायी है कि उनकी इस यात्रा से इन देशों से भारत के संबंध और मजबूत होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक बयान में कहा है कि वे द्विपक्षीय बैठक, भारत-नॉर्डिक सम्मेलन और राष्ट्रमंडल राष्ट्र प्रमुखों की बैठक में भाग लेने के लिए स्वीडन और ब्रिटेन जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यात्रा के पहले चरण में स्टॉकहोम में पहले भारत-नॉर्डिक सम्मेलन में शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली स्वीडन यात्रा है. नरेंद्र मोदी ने कहा है कि दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण रिश्ते लोकतांत्रिक मूल्यों व मुक्त, समावेशी और नियम आधारित वैश्विक व्यवस्था के लिए प्रतिबद्धता पर आधारित है.


तीन दिन ब्रिटेन में रहेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार से शुक्रवार तक ब्रिटेन में रहेंगे. वे बुधवार को लंदन में भारत की बात सबके साथ आयोजन को संबोधित करेंगे. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सीधी बातचीत का विशेष आयोजन है, जिसमें वे भारत से संबंधित प्रश्नों के जवाब देंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि वे इस अवसर की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं. पीएम मोदी ने लोगों से नरेंद्र मोदी एप पर भी विचार साझा करने या साेशल मीडिया पर हैसटैग भारत की बात सबके साथ पर वीडियो पोस्ट करने की अपील की है.

राष्ट्रमंडल देशों का सम्मेलन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 एवं 20 अप्रैल को राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन में भाग लेंगे. इस आयोजन की मेजबानी ब्रिटेन कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और ब्रिटेन के बीच ऐतिहासिक संबंधों पर आधारित सुदृढ़ भागीदारी है. प्रधानमंत्री की लंदन यात्रा से दोनों देशों रिश्तों को और गति मिलेगी. प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी लंदन में आयुर्वेदउत्कृष्टता केंद्र कीभी शुरुआत करेंगे और अंतरराष्ट्रीय सौर गंठबंधन के नये सदस्य के रूप में ब्रिटेन कास्वागत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें