10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए को मिलेगा एनसीपी का साथ?

नयी दिल्ली:एग्जिट पोल के नतीजों के बाद एनडीए का कुनबा बढ़ता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस के सहयोगी दल उनका साथ छोड़ने का मन बना रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि उनकी पार्टी एक ‘स्थिर सरकार’ को तरजीह देगी. अगर बीजेपी सबसे […]

नयी दिल्ली:एग्जिट पोल के नतीजों के बाद एनडीए का कुनबा बढ़ता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस के सहयोगी दल उनका साथ छोड़ने का मन बना रहे हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि उनकी पार्टी एक ‘स्थिर सरकार’ को तरजीह देगी. अगर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है,तो इस जनादेश का सम्मान करना चाहिए. पटेल ने आज संवादादाताओं से कहा, ‘हम यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) का हिस्सा रहे हैं, लेकिन असल मुद्दे यह है कि इस देश को एक स्थिर सरकार चाहिए.’

गौरतलब है कि कल आए ज्यादातर एक्जिट पोल्स में बीजेपी और उनके सहयोगियों को आम चुनाव जीतता हुआ दिखाए जाने के एक बाद उनकी यह टिप्पणी सामने आई है. प्रफुल्ल पटेल, जिनकी पार्टी साल 1999 से ही महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चला रही है, ने कहा, ‘यहां सवाल उनके बहुमत तक पहुंचने का है. वक्त ही बताएगा कि क्या उन्हें अन्य पार्टियों के समर्थन की जरूरत पड़ेगी. लेकिन यह साफ है कि सरकार स्थिर होनी चाहिए.’ हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी एनडीए का समर्थन कर सकती है, तो उन्होंने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें