सुप्रीम कोर्ट ने कहा, उम्मीद है लोकपाल की नियुक्ति जल्दी ही होगी, अगली सुनवाई 15 मई को
नयी दिल्ली : केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि लोकपाल की नियुक्ति के लिए चयन समिति में प्रतिष्ठित न्यायविद् को शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई की तारीख 15 मई तय करते हुए कहा, हमें उम्मीद है कि लोकपाल की नियुक्ति जल्द से जल्द की जायेगी. […]
नयी दिल्ली : केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि लोकपाल की नियुक्ति के लिए चयन समिति में प्रतिष्ठित न्यायविद् को शामिल करने की प्रक्रिया चल रही है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई की तारीख 15 मई तय करते हुए कहा, हमें उम्मीद है कि लोकपाल की नियुक्ति जल्द से जल्द की जायेगी.
पीठ ने इस मामले पर अगली सुनवाई 17 अप्रैल को तय की थी . केंद्र ने 23 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि भ्रष्टाचार निरोधी प्रशासनिक शिकायत जांच अधिकारी लोकपाल की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है.गौरतलब है कि एक एनजीओ की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई हो रही है, जिसमें यह मांग की गयी है कि लोकपाल की नियुक्ति में देरी पर केंद्र सरकार के खिलाफ कार्रवाई की जाये. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने केंद्र से कहा कि वह लोकपाल की नियुक्ति के संबंध में तमाम दस्तावेज प्रस्तुत करे. लोकपाल की नियुक्ति में पांच साल का विलंब हो चुका है.