13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में नौकरी के लिए डाक्‍टर्स, इंजीनियर्स, वकील भी सिपाही भर्ती की रेस में शामिल

मुंबई : देशभर में बेरोजगारी का आलम यह है कि मुंबई पुलिस के सिपाही भर्ती परीक्षा में डॉक्‍टर्स और इंजीनियर्स भी शामिल हो रहे हैं. खबरों की मानें तो मुंबई में 1,137 पदों के लिए दो लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है. इस हिसाब से एक पद के लिए 175 उम्मीदवारों ने आवेदन […]

मुंबई : देशभर में बेरोजगारी का आलम यह है कि मुंबई पुलिस के सिपाही भर्ती परीक्षा में डॉक्‍टर्स और इंजीनियर्स भी शामिल हो रहे हैं. खबरों की मानें तो मुंबई में 1,137 पदों के लिए दो लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है. इस हिसाब से एक पद के लिए 175 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. सबसे बड़ी आश्चर्य की बात यह है कि आवेदकों में डॉक्टर, वकील, एमबीए और इंजीनियर भी शामिल हैं.

आपको बता दें कि सिपाही भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता मात्र आठवीं पास रखी गयी है. हर दिन 9 हजार लोगों का शारीरिक परीक्षण परीक्षा लिया जा रहा है. बिजनेस अखबार इकोनॉमिक टाइम्‍स की खबर के अनुसार गोरेगांव पुलिस मैदान और घाटकोपर में अभ्‍यर्थियों की परीक्षा ली जा रही है. जॉइंट कमिश्नर ने बताया कि 8 अप्रैल से भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी. यह 8 मई तक चलेगी.

अखबार की रिपोर्ट में कहा गया कि आवेदन के आंकड़ों के हिसाब से 423 इंजीनियर्स, 167 एमबीए, 543 एम कॉम सहित अन्य परास्नातक, 28 बीएड, 34 एमसीए, 159 एमसीए, 25 मास मीडिया एण्‍ड कम्युनिकेशन, 3 बीएएमएस, 3 एलएलबी, 167 बीबीए अभ्‍यर्थियों ने आवेदन किया है. पुलिस कमिश्नर का कहना है कि कि वह बहुत हैरान हैं कि डॉक्टर्स, इंजीनियर्स तक सिपाही भर्ती के लिए आ रहे हैं.

कमिश्‍नर के अनुसार ये पढ़े-लिखे युवा ग्रामीण इलाकों के रहने वाले हैं. इनकी अंग्रेजी बोलने की स्किल अच्छी नहीं है इसलिए उन्हें प्राइवेट सेक्टर में नौकरी नहीं मिल पा रही है. उन्होंने बताया कि एक सिपाही को रहने के लिए एक क्‍वाटर मिलता है. सिपाहियों का वेतन 25,000 रुपये मासिक है. साथ ही कुछ अन्‍य भत्ते भी मिलते हैं. सिपाही बहाल हो जाने के बाद वे विभागीय परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं और फिर प्रमोशन पाकर एटीएस, खुफिया विभाग, साइबर क्राइम टीम में जगह पा सकते हैं. इस वजह से भी वे आवेदन कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें