25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईरानी सुरक्षाबलों की गोलीबारी में दो पाकिस्तानियों की मौत

इस्लामाबाद : दो पाकिस्तानियों की उस समय मौत हो गई जब ईरान के सीमा सुरक्षा बलों ने अवैध रूप से देश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे लोगों के एक समूह पर गोलीबारी की. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार 12 अप्रैल को 15 पाकिस्तानियों का एक समूह अवैध रूप से ईरान में […]

इस्लामाबाद : दो पाकिस्तानियों की उस समय मौत हो गई जब ईरान के सीमा सुरक्षा बलों ने अवैध रूप से देश में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे लोगों के एक समूह पर गोलीबारी की. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार 12 अप्रैल को 15 पाकिस्तानियों का एक समूह अवैध रूप से ईरान में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था.

इस समूह में शामिल लोगों का ताल्लुक पाकिस्तान के विभिन्न शहरों से है. रिपोर्ट में पाकिस्तानी अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि ईरानी सीमा बल ने सीमा पार कर चुके लोगों पर गोलियां चलाईं. इसमें दो लोगों की मौत हो गई. इसके बाद ईरानी बल ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. बाकी आठ लोग सीमा पार करने के बाद कहीं छिप गए. रिपोर्टों के मुताबिक ईरानी अधिकारियों ने लाशों को और गिरफ्तार लोगों को ‘ पाकिस्तान लेवीज फोर्स ‘ को सौंप दिया.

पाकिस्तान लेवीज फोर्स ने लाशों को गवादर के जिला मुख्यालय अस्पताल भिजवा दिया है. मृतकों की शिनाख्त शाहजेब खान वली (27) और उमर सादिक (27) के रूप में की गई है. दोनों खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बन्नू इलाके के हैं. गिरफ्तार लोगों को भी गवादर भेजा गया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें