कार में ट्रक ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री, देखें वीडियो
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े मंगलवार रात एक हादसे में बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार कर्नाटक के हलगेरी में उनके काफिले को एस्कॉर्ट कर रही एक कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हेगड़े ने आरोप लगाया है कि उनकी कार को जानबूझकर टक्कर मारने का प्रयास किया गया है. […]
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े मंगलवार रात एक हादसे में बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार कर्नाटक के हलगेरी में उनके काफिले को एस्कॉर्ट कर रही एक कार को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. हेगड़े ने आरोप लगाया है कि उनकी कार को जानबूझकर टक्कर मारने का प्रयास किया गया है.
हेगड़े ने आशंका जतायी है कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता है. पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. घटना रात करीब 11:30 बजे की बतायी जा रही है. उन्होंने कहा कि उनकी कार में जानबूझकर टक्कर मारने की कोशिश की गयी है. उनकी कार की स्पीड अधिक होने से वे आगे निकल बढ गये और टक्कर दूसरी कार से हो गयी.
हेगड़े ने इस पूरी घटना का उल्लेख अपने ट्विटर वॉल पर किया है. उन्होंने लिखा कि उनका एक स्टाफ इस टक्कर में बुरी तरह जख्मी हो गया है. उसका कंधा टूट गया है. उन्होंने घटना का एक वीडियो भी अपलोड किया है. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने ट्रक के ड्राइवर को पकड़ लिया.
However our support staff in the escort vehicle has suffered severe injuries in the form of shoulder fracture. pic.twitter.com/aMm16rNo9r
— Anantkumar Hegde (@AnantkumarH) April 17, 2018
The vehicle had been driven in the wrong direction and was parked right in the road horizontally. As soon as our convoy approached he has driven in great speed and had tried hitting our car. As our car was running in good speed we passed away before he could ram us. pic.twitter.com/JRQ1vd7TyY
— Anantkumar Hegde (@AnantkumarH) April 17, 2018
But unfortunately, our escort vehicle running behind us got hit and one of our staff has been injured seriously with shoulder fracture. The driver named Naser has been caught hold by the localites and seems to be normal without any alcholic hangover. pic.twitter.com/2LJIHVVBLw
— Anantkumar Hegde (@AnantkumarH) April 17, 2018
https://twitter.com/AnantkumarH/status/986309901902204928?ref_src=twsrc%5Etfw