22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कठुआ कांड: महबूबा सरकार में होगा बड़ा फेरबदल, भाजपा ने अपने मंत्रियों से मांगा इस्तीफा

जम्मू : कठुआ बलात्कार कांड जम्मू – कश्मीर की राजनीति को प्रभावित करता नजर आ रहा है. भाजपा ने अपने सभी नौ मंत्रियों से इस्तीफा सौंपने को कहा है ताकि पार्टी दो साल पुरानी महबूबा मुफ्ती मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल कर सके. भाजपा ने यह निर्देश तब जारी किया है जब पिछले दिनों […]


जम्मू :
कठुआ बलात्कार कांड जम्मू – कश्मीर की राजनीति को प्रभावित करता नजर आ रहा है. भाजपा ने अपने सभी नौ मंत्रियों से इस्तीफा सौंपने को कहा है ताकि पार्टी दो साल पुरानी महबूबा मुफ्ती मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल कर सके. भाजपा ने यह निर्देश तब जारी किया है जब पिछले दिनों उसके दो नेताओं – लाल सिंह और चंद्र प्रकाश गंगा – को मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. उन पर कठुआ में नाबालिग लड़की से बलात्कार और उसकी हत्या के आरोपियों के समर्थन में आयोजित रैली में हिस्सा लेने का आरोप था.

इस बीच , लाल सिंह ने आज जम्मू से कठुआ तक रोड शो किया और मांग की कि पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से कहा कि वह अपने पद से इस्तीफा दें क्योंकि वह कठुआ कांड को संभालने में ‘ नाकाम ‘ रही. आज शाम भाजपा की प्रदेश इकाई ने दो साल पुरानी सरकार पीडीपी – भाजपा सरकार में शामिल अपने नौ मंत्रियों को इस्तीफा देने को कहा ताकि सरकार में नये चेहरे लाये जा सकें.

राज्य सरकार के सूत्रों के मुताबिक , सरकार में इस हफ्ते के अंत में फेरबदल की संभावना है. जम्मू – कश्मीर में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 25 मंत्री हो सकते हैं. इसमें से 14 विभाग पीडीपी के पास हैं और शेष भाजपा के पास हैं. आज रोड शो कर रहे लाल सिंह के सुर कठुआ वाली रैली के ठीक उलट थे जिसमें उन्होंने सीबीआई जांच की मांग करते हुए जम्मू – कश्मीर पुलिस पर लोगों को बगैर किसी सबूत के गिरफ्तार करने का आरोप लगाया था.

बहरहाल , आज उन्होंने अपने सुर में बदलाव लाते हुए कहा कि वह सीबीआई जांच इसलिए चाहते हैं ताकि पीड़िता को इंसाफ मिल सके. जम्मू में कई तरह की अफवाहें फैलने के बाद आज शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गयीं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया , ‘ कुछ अफवाहों और दुष्प्रचार में शहर में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की क्षमता है , इसलिए हमने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी.’ उन्होंने कहा कि इंटरनेट सेवाएं बहाल करने पर आज फैसला होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें