हिंद महासागर में चीनी युद्धपोत को देख भारतीय नेवी ने किया ट्वीट- 24 घंटे हैं तैयार…
नयी दिल्ली : भारतीय नेवी ने चीन की नौसेना को मजाकिया अंदाज में छेड़ा है और हिंद महासागर में देख लेने को कहा है. हिंद महासागर में चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी की नेवी के तीन वॉरशिप्स के प्रवेश कर जाने को लेकर नौसेना ने ट्वीट किया कि पीएलए-नेवी की 29वीं ऐंटी-पाइरेसी एस्कॉर्ट फोर्स का […]
नयी दिल्ली : भारतीय नेवी ने चीन की नौसेना को मजाकिया अंदाज में छेड़ा है और हिंद महासागर में देख लेने को कहा है. हिंद महासागर में चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी की नेवी के तीन वॉरशिप्स के प्रवेश कर जाने को लेकर नौसेना ने ट्वीट किया कि पीएलए-नेवी की 29वीं ऐंटी-पाइरेसी एस्कॉर्ट फोर्स का हिंद महासागर क्षेत्र में वेलकम…हैपी हंटिंग… चीन का कहना है कि उसने अपने वॉरशिप्स को पाइरेसी के मद्देनजर तैनात किया है. उसका उद्देश्य हिंद महासागर क्षेत्र में रिसर्च के लिए बेस तैयार करना है.
भारतीय नौसेना ने वेलकम ट्वीट के बाद एक और ट्वीट किया जिसमें उसने अपने वॉरशिप्स की तैनाती का नक्शा जारी किया और लिखा कि फारस की खाड़ी से मलक्का स्ट्रेट और उत्तर में बंगाल की खाड़ी से दक्षिणी हिंद महासागर तक और अफ्रीका के पूर्वी छोर तक हम 24 घंटे निगरानी में हैं. अपने क्षेत्र को हर समय, हर तरह से सुरक्षित रखने के लिए हम सक्षम हैं.
भारतीय नेवी ने ट्विटर के माध्यम से एक तरह से यह संदेश दिया है कि भारतीय नौसेना अपनी सीमा में पूरी तरह से सजग है और हर तरह से सुरक्षा करने के लिए सक्षम है. आपको बता दें कि यह ट्वीट ऐसे वक्त आया है, जब पेइचिंग के वॉरशिप्स की मौजूदगी हिंद महासागर में अधिक देखी जा रही है. नेवी के ‘मिशन बेस्ड डिप्लॉयमेंट’ के तहत युद्ध की स्थिति में किसी भी हालात से निपटने में सक्षम 50 वॉरशिप्स को हिंद महासागर क्षेत्र में तैनात है.
यहां चर्चा कर दें कि कुछ दिन पूर्व एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए नेवी चीफ एडमिरल सुनील लांबा ने इस बात की पुष्टि की थी कि हिंद महासागर में चीन की पनडुब्बियों की तैनाती में बढोत्तरी हुई है.