चेन्नई :डिग्री के लिए‘सेक्स’ केस में आरोपी महिला के बयानों से घिरे तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित एक और विवाद में फंस गये हैं. दरअसल हुआ यह है कि राज्यपाल पुरोहित ने महिला के आरोपों पर सफाई देने के लिए मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलायी थी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब महिला पत्रकार ने पुरोहित से सवाल किया तो उन्होंने जवाब देने की बजाय महिला पत्रकार का गाल थपथपा दिया. उनकी इस हरकत से महिला पत्रकार सहित सभी लोग चौंक गये.
I asked TN Governor Banwarilal Purohit a question as his press conference was ending. He decided to patronisingly – and without consent – pat me on the cheek as a reply. @TheWeekLive pic.twitter.com/i1jdd7jEU8
— Lakshmi Subramanian (@lakhinathan) April 17, 2018
This, moments after he dismissed a barrage of questions about allegations of sexual misconduct against himself. Unprofessional behaviour – and completely uncalled for to touch a stranger without her consent, especially a woman.
— Lakshmi Subramanian (@lakhinathan) April 17, 2018
हालांकि आज राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने पत्रकार से माफी मांग ली है. लक्ष्मी को लिखे पत्र में राज्यपाल ने कहा है कि उन्होंने ‘ स्नेहपूर्वक ‘ तथा एक पत्रकार के तौर पर लक्ष्मी के काम की सराहना करते हुए उनके गाल थपथपाए थे. उन्होंने कहा ‘ मैंने इस अहसास के साथ आपके गाल थपथपाए कि आप मेरी पोती की तरह हैं. मैंने ‘ स्नेहपूर्वक तथा एक पत्रकार के तौर पर आपके काम की सराहना करते हुए ऐसा किया था.’ पत्रकार द्वारा भेजे गये मेल का संदर्भ देते हुए पुरोहित ने कहा ‘ आपके मेल से मैं समझ गया कि आप घटना को लेकर आहत महसूस कर रही हैं.’ उन्होंने आगे कहा कि इसीलिए ‘ मैं खेद व्यक्त करता हूं और माफी मांगता हूं क्योंकि आपकी भावनाएं आहत हुईं.’
गौरतलब है कि ‘डिग्री के लिए सेक्स’ मामला तमिलनाडु के एक कॉलेज अरुप्पूकोट्टई के देवांग आर्ट कॉलेज का है, जो सरकारी मदुरै कामराज विश्वविद्यालय (एमकेयू) से मान्यता प्राप्त है. महिला लेक्चरर पर आरोप है कि उन्होंने छात्रों को ज्यादा नंबर और पैसे की एवज में ‘कुछ अधिकारियों के साथ एडजस्ट करने की सलाह दी’ थी.
आरोपी महिला खुद को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित का करीबी बताती हैं, साथ ही एक ऑडियो भी सामने आया है जिसमें महिला लेक्चरर राज्यपाल पुरोहित से अपने संबंधों की बात कह रही हैं. राज्यपाल ने इसी बात पर सफाई देने के लिए प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी, जहां उन्होंने महिला पत्रकार द्वारा सवाल पूछे जाने पर उसके गाल को थपथपा दिया. राज्यपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपी महिला के साथ अपने संबंधों को नकार दिया है और कहा है कि मैं के बारे में कुछ भी नहीं जानता, इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.