लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग अगले सेना प्रमुख नियुक्त
नयी दिल्ली: सरकार ने आज वरिष्ठ सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग की अगले सेना प्रमुख के पद पर नियुक्ति का ऐलान किया.लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग जनरल बिक्रम सिंह का स्थान लेंगे जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. रक्षा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है ‘‘सरकार ने वर्तमान सेना प्रमुख […]
नयी दिल्ली: सरकार ने आज वरिष्ठ सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल दलबीर सिंह सुहाग की अगले सेना प्रमुख के पद पर नियुक्ति का ऐलान किया.लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग जनरल बिक्रम सिंह का स्थान लेंगे जो 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं.
रक्षा मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है ‘‘सरकार ने वर्तमान सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह के अवकाश ग्रहण करने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग को चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीओएएस) नियुक्त करने का फैसला किया है. लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग वर्तमान में उप सेना प्रमुख हैं.’’ एक सेवानिवृत्त सूबेदार के पुत्र तथा सैन्य परिवार की तीसरी पीढी के सिपाही सुहाग 26 वें सेना प्रमुख होंगे.
भाजपा की आपत्ति को दरकिनार कर मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति (अपॉइन्टमेंट्स कमेटी ऑफ कैबिनेट) ने कल रक्षा मंत्रालय की सिफारिश को मंजूरी दे दी.59 वर्षीय लेफ्टिनेंट जनरल सुहाग एक गुरखा अधिकारी हैं जिन्होंने 1987 में श्रीलंका में भारतीय शांति बहाली बल (आईपीकेएफ) अभियान में हिस्सा लिया था.