एग्जिट पोल का दावा: वाराणसी में मोदी की जय-जय, दिल्ली में कपिल को मिलेगी शिकस्त

नयी दिल्लीः देश में विभिन्न एजेंसियों द्वारा कराये गये एग्जिट पोल भाजपा के बहुमत में आने और सरकार बनाने की ओर इशारा कर रहे हैं.वहीं इनका यह भी दावा है कि कई दिग्गज चुनाव हार जायेंगे. चुनाव हारने वालों में कांग्रेस के दिग्गजों की संख्या अधिक है परिणामस्वरूप कांग्रेस दो अंकों तक ही सिमट सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2014 5:09 PM

नयी दिल्लीः देश में विभिन्न एजेंसियों द्वारा कराये गये एग्जिट पोल भाजपा के बहुमत में आने और सरकार बनाने की ओर इशारा कर रहे हैं.वहीं इनका यह भी दावा है कि कई दिग्गज चुनाव हार जायेंगे. चुनाव हारने वालों में कांग्रेस के दिग्गजों की संख्या अधिक है परिणामस्वरूप कांग्रेस दो अंकों तक ही सिमट सकती है.

वाराणसी: इस सीट से बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार नरेंद्र मोदी काफी बड़े अंतर से जीतते नजर आ रहे हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक, दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल रहेंगे और कांग्रेस उम्‍मीदवार अजय राय को तीसरा स्‍थान मिलेगा. केजरीवाल पहले से कहते आये है कि कांग्रेस वाराणसी में उनके लिए चुनौती नहीं है उनका मुकाबला मोदी से है.

अमेठी: कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी को अमेठी में कड़ी टक्‍कर होगी लेकिन एग्जिट पोल में राहुल की जीत बतायी जा रही है. भाजपा की स्‍मृति ईरानी को दूसरा स्‍थान मिलेगा और आम आदमी पार्टी के कुमार विश्‍वास तीसरे नंबर पर रहेंगे.

लखनऊ: गाजियाबाद छोड़कर इस सीट से चुनाव लड़ने वाले भाजपा अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह यहां से जीतते हुए बताए जा रहे हैं. कांग्रेस उम्‍मीदवार रीता बहुगुणा जोशी दूसरे नंबर पर और आम आदमी पार्टी के जावेद जाफरी तीसरे नंबर पर रहेंगे.

कानपुर: वाराणसी से इस सीट पर शिफ्ट किए गए भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी यहां से जीतते हुए बताए जा रहे हैं. कानपुर से कांग्रेस के वर्तमान सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल हारते हुए दिख रहे हैं.

मधेपुरा: जेडीयू के बड़े नेता और एक वक्‍त एनडीए के संयोजक रहे शरद यादव इस सीट से हार हुए दिख रहे हैं. वहीं आरजेडी के टिकट पर यहां से लड़ रहे पप्पू यादव जीतते हुए बताए जा रहे हैं.

पाटलिपुत्र सीट: आरजेडी से बगावत कर भाजपा में शामिल होने वाले रामकृपाल यादव यहां से जीतते हुए बताए जा रहे हैं. आरजेडी उम्‍मीदवार और लालू यादव की बेटी मीसा भारती पर हार का खतरा नजर आ रहा है.
विदिशा: भाजपा की बड़ी नेता सुषमा स्वराज की यहां से जीत बताई जा रही है. कांग्रेस उम्मीदवार और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह हारते हुए नजर आ रहे हैं.

चांदनी चौक सीट- इस सीट से कपिल सिब्बल, डॉ हर्षवर्धन और आशुतोष मैदान में है एग्जिट पोल इस सीट से हर्षवर्धन के जीत का दावा करते है दूसरे नंबर पर आप के आशुतोष और तीसरे नंबर पर कांग्रेस के कपिल सिब्बल होंगे

Next Article

Exit mobile version