जम्मू HC के बार एसोसिएशन ने SC को बताया कठुआ गैंगरेप मामले में वकीलों के प्रदर्शन का हमने समर्थन नहीं किया

नयी दिल्ली : जम्मू हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कठुआ सामूहिक बलात्कार – हत्या मामले में वकीलों के प्रदर्शन का उसने समर्थन नहीं किया था. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मामले की जांच के लिए उसने उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2018 12:26 PM

नयी दिल्ली : जम्मू हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कठुआ सामूहिक बलात्कार – हत्या मामले में वकीलों के प्रदर्शन का उसने समर्थन नहीं किया था. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मामले की जांच के लिए उसने उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक टीम गठित की है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जम्मू गये थे.

गौरतलब है कि कठुआ गैंगरेप पीड़िता की वकील ने आरोप लगाया था कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएस सलाथिया ने उन्हें सुनवाई में जाने से रोका था, उन्होंने कहा था कि हमने बंद बुलाया है. जब पीड़िता की वकील दीपिका ने कहा कि वे बार एसोसिएशन की सदस्य नहीं हैं और बंद का समर्थन नहीं करती हैं, तो सलाथिया ने उसके साथ बदसलूकी थी और उन्हें अपशब्द भी कहा था.

जस्टिस लोया की संदिग्ध मौत की नहीं होगी SIT जांच, सभी याचिकाओं को SC ने खारिज किया

इधर आज श्रीनगर में कठुआ मामले को लेकर लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प की खबरें भी आ रहीं हैं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया.

Next Article

Exit mobile version