महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, शीर्ष कमांडर साईनाथ व सीनू समेत 14 मारे गये
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में स्थित इटापल्ली के बोरिया जंगलों में रविवार को नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा. पुलिस के साथ मुठभेड़ में शीर्ष कमांडर साईनाथ व सीनू समेत 14 नक्सली मारे गये. बताया जाता है कि मारे गये लोगों में कम से कम छह महिला कमांडर हैं. जिस जगह मुठभेड़ हुई, वह […]
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में स्थित इटापल्ली के बोरिया जंगलों में रविवार को नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा. पुलिस के साथ मुठभेड़ में शीर्ष कमांडर साईनाथ व सीनू समेत 14 नक्सली मारे गये. बताया जाता है कि मारे गये लोगों में कम से कम छह महिला कमांडर हैं. जिस जगह मुठभेड़ हुई, वह नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. माना जा रहा है कि इस साल नक्सलियों के खिलाफ यह अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन है.
Maharashtra: 13 naxals killed in an encounter with police in Etapalli's Boriya forest area in Gadchiroli district. pic.twitter.com/3RnO5nR7cH
— ANI (@ANI) April 22, 2018
कहा जाता है कि सदैव यहां भारी संख्या में नक्सली मौजूद रहते हैं. जंगल के काफी घना होने की वजह से यहां कई बार पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्सली निशाना बना चुके हैं. यह पहला मौका है, जब गढ़चिरौली जिले के इटापल्ली के बोरिया वन क्षेत्र में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ इतनी बड़ी सफलता हाथ लगी है.