”नमो ऐप” पर PM मोदी ने BJP सांसदों-विधायकों से की सीधी बात

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) को नमो ऐप पर भाजपा के सांसदों और विधायकों को विकास का मंत्र दिया. इस संवाद के दौरान देश के कोने-कोने से सांसदों और विधायकों ने पीएम मोदी के समक्ष अपनी बात रखी और उनसे मार्गदर्शन मांगा. वहीं, पीएम मोदी ने 2019 में होने वाले आम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2018 6:12 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (रविवार) को नमो ऐप पर भाजपा के सांसदों और विधायकों को विकास का मंत्र दिया. इस संवाद के दौरान देश के कोने-कोने से सांसदों और विधायकों ने पीएम मोदी के समक्ष अपनी बात रखी और उनसे मार्गदर्शन मांगा. वहीं, पीएम मोदी ने 2019 में होने वाले आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए सांसदों और विधायकों को ग्रामीण विकास पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया. पीएम इस दौरान स्वच्छता अभियान और ग्राम स्वराज अभियान की सार्थकता और नए अध्यादेश को लेकर भी बातचीत की.

पीएम ने सांसदों और विधायकों से बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की दवाई और युवाओं की कमाई पर ध्यान केंद्रित करने का मंत्र दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, ताकि वो और बेहतर जीवन जी सके. उन्होंने नेताओं से कम से कम एक गांव में बदलाव लाने के लिए खुद प्रयास करने को कहा – पीएम ने बताया कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में इस तरह के कार्यों को बड़ी तल्लीनता से देख रहे हैं.
PM ने कहा कि हमें गांव के हर घर में एलइडी बल्ब, किसान को सोलर पंप लगवाने के लिए प्रयास करना चाहिए, जिससे उनका पैसा बचे. उन्होंने गांव में सीधे यूरिया खाद पहुंचाने की बात कही, जिससे किसानों का आनेजाने का पैसा बचे. पीएम ने कहा कि किसानों को बीमा कराने के लिए भी प्रेरित करें. बता दें कि यह पहली बार नहीं था जब मोदी ने ऐप के जरिए बातचीत की है। पिछले कुछ समय से लगातार पीएम अपने सांसदों से संवाद कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version