मध्यप्रदेश में मॉडल का स्कर्ट खींचने की कोशिश, शिवराज ने दिये जांच के निर्देश

इंदौर : खुद को मॉडल बताने वाली युवती ने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि यहां राह चलते दो शोहदों ने उसका स्कर्ट खींचने की कोशिश की. उस पर अश्लील टिप्पणी भी की. युवती के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर आने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस और प्रशासन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2018 3:32 PM

इंदौर : खुद को मॉडल बताने वाली युवती ने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि यहां राह चलते दो शोहदों ने उसका स्कर्ट खींचने की कोशिश की. उस पर अश्लील टिप्पणी भी की. युवती के ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर आने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस और प्रशासन को मामले की जांच के निर्देश दिये हैं. युवती ने रविवार (22 अप्रैल) को ट्वीट किया, ‘दो लड़कों ने मेरा स्कर्ट खींचने की कोशिश की और कहा: दिखाओ, इसके नीचे क्या है.’

https://twitter.com/SharmaAakarshi/status/988160062278352896?ref_src=twsrc%5Etfw

ट्वीट के मुताबिक, यह कथित घटना रविवार की है, जब युवती अपने स्कूटर से शहर की एक व्यस्त सड़क से गुजर रही थी. युवती ने अपने ट्वीट में कहा कि उसने दोनों लड़कों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी गाड़ी से संतुलन खो बैठी और नीचे ​गिरकर दुर्घटना की शिकार हो गयी. उसने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने छिले हुए घुटने की फोटो भी पोस्ट की है. बाद में युवती ने ट्विटर पर मीडिया से अनुरोध किया कि उसका नाम गुप्त रखा जाये.

इसे भी पढ़ें : मोदी सरकार का फैसला 12 साल तक की बच्चियों से किया रेप, तो होगी फांसी, सलमान खुर्शीद ने कहा, संवेदनशील मुद्दा

बहरहाल, युवती के ट्वीट को हजारों लोगों ने सोशल मीडिया पर साझा किया और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बहस तेज हो गयी. इस बीच, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर युवती के ट्वीट को साझा करते हुए लिखा कि उसके साथ की गयी हरकत ‘शर्मनाक’ है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और इंदौर के जिलाधिकारी को ट्विटर पर ही निर्देश दिये कि मामले के आरोपियों को जल्द से जल्द ढूंढकर उनके खिलाफ ​उचित कदम उठाये जायें.

इसे भी पढ़ें : मध्य प्रदेश: इस रेप केस में अदालत ने क़ायम की मिसाल

इंदौर के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआइजी) हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा, ‘युवती के ट्वीट की जानकारी मिलने पर मैंने तुरंत ट्वीट कर उसकी यथासंभव मदद की पेशकश की थी. लेकिन, उसकी ओर से किसी पुलिस थाने में अब तक न तो कोई शिकायत दर्ज करायी गयी है, न ही उसने हमसे संपर्क किया है.’ उन्होंने कहा कि युवती से संपर्क होते ही मामले में उचित कदम उठाये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version